Esha Deol Dances On Jamal kudu: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं एनिमल में अपने दमदार अभिनय के लिए बॉबी देओल खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इसी बीच एक्टर का एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुड्डू' भी पूरा रिलीज कर दिया गया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. 


भाई बॉबी के गाने ‘जमाल कुडू’ पर जमकर थिरकीं ईशा देओल
सोशल मीडिया पर हर कोई इस गाने पर रील्न बना रहा है. वहीं अब बॉबी देओल की सौतेली बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है. जी हां, ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वह किसी गाने पर रिहर्सल करती हुईं देखी जा सकती हैं.



वीडियो शेयर कर एक्टर के लिए लिखी ये बात
वहीं बैकग्राउंड में जमाल कुड्डू प्ले हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'डांस रिहर्सल क्योंकि ये शो टाइम है. मेरे हूक अप स्टेप्स के जरिए ये बताइए कि मैं कौन से गाने पर डांस करत रही हूं.'इतना ही नहीं, ईशा ने अपने सौतेले भाई को टैग करते हुए लिखा कि 'बॉबी देओल आप बेस्ट हैं.' वहीं ईशा के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. 


बता दें कि इन दिनों ये देखा जा सकता है कि घर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच दूरियां कम धीरे-धीरे कम हो रही हैं. 'एनिमल' से पहले ईशा देओल ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 का भी जमकर सपोर्ट किया था. उन्होंने अपने सौतेले की खूब तारीफ की थी. 


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 15: हर रोज कमाई का नया इतिहास रच रही 'एनिमल'! 15वें दिन भी करोड़ों का कारोबार करेगी रणबीर कपूर की फिल्म, जानें कलेक्शन