बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर सोमवार को नन्हा मेहमान आया है. ईशा ने 10 जून को बेटी को जन्म दिया. ईशा देओल ने मंगलवार सुबर सोशल मीडिया के जरिए बेटी के जन्म की न्यूज अपने फैंस को दी. ईशा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनके घर नन्हीं परी आई है.

ईशा देओल ने अपनी बेटी का नाम भी फैंस को बताया. उन्होंन एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा है, बेबी गर्ल मिराया तख्तानी का जन्म 10 जून को हुआ. आपको बता दें कि ईशा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है इससे पहले उनकी एक साल की बेटी राध्या है.

ईशा देओल के ये न्यूज शेयर करते ही फैंस ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया.




राध्या का जन्म साल 2017 में 20 नवंबर को हुआ था. इस दौरान ईशा देओल ने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ अपने बेटी के जन्म की न्यूज अपने फैंस के साथ साझा की थी. ईशा देओल सोशल मीडिया खासतौर पर ईंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी राध्या की काफी सारी तस्वीरें हैं.

बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी और अब उनकी दो बेटियां हैं.