What! ईशा देओल का खुलासा, बताया- इस शख्स की वजह से बना ली फिल्मों से दूरी
अभिनेत्री ईशा देओल ने 2011 के बाद फिल्मों से दूरी बनाने के अपने फैसले पर और बॉलीवुड में वापसी करने को लेकर हाल ही में खुलकर बात की है.
साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे के साथ अपने करियर की शुरुआत के बाद ईशा देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2011 के बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली. हाल ही में ईशा ने अपने इस फैसले के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ में सैटल होना चाहती थी इसलिए उस वक्त वो फिल्मों से दूर हो गई थी.
ईशा ने किया बड़ा खुलासा
ईशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, मैं भरत के साथ उस वक्त अपना घर बसाना चाहती थी और एक परिवार शुरू करना चाहती थी. इसलिए मैंने उनसे शादी कर ली. और अपनी फैमिली बनाई. फिर जब बच्चे छोटे होते है तो जरूरी है कि आप उनपर ध्यान दो. आपको सही समय पर सही चीजें करनी होती हैं. ईशा की मानें तो हर महिला के लिए घर बसाना और परिवार शुरू करना "महत्वपूर्ण" है.
अजय देवगन के साथ नजर आएंगी ईशा
आपको बता दें कि बहुत जल्द ईशा अजय देवगन के साथ वेब डेब्यू रुद्र में दिखाई देंगी. ईशा देओल का कहना है कि उन्होंने इसका असली वर्जन लूथर देखा है, रुद्र उसका ही हिंदी रीमेक है. अजय के साथ फिर से काम करना एक ऐसी चीज है जिसका मैं पूरी तरह से इंतजार कर रही हूं.
दोनों ने इन फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि दोनों ने काल (2005), युवा (2004) और मैं ऐसा ही हूं (2005) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. ईशा का कहना है कि, जब अजय को मेरे वापस आने के बारे में पता चला तो वो बहुत खुश हुआ और उसने मुझे बताया कि वो वास्तव में खुश है कि मैं काम पर वापस आ रही हूं.
ये भी पढ़ें-