‘कॉफी विद करण’ में किसके डर से सलवार-सूट पहनकर पहुंचीं थीं ईशा देओल? एक्ट्रेस ने अब खोला राज
Esha deol Wore Kurta Salwar In Koffee With Karan: कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने बताया कि उन्होंने कॉफी विद करण के दौरान सलवार सूट क्यों पहना था.
Esha deol Wore Kurta Salwar In Koffee With Karan: ईशा देओल अपने पैरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. ईशा का कहना है कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके माता-पिता का योगदान हैं. कई इंटरव्यूज में वह धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बारे में प्यार से बताती आई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया कि एक बार उन्होंने सेल्फ रिफलेक्शन पर कुछ कहा था. इसपर ईशा ने कहा कि ज्यादा कुछ तो उनको याद नहीं, हां इतना याद है कि वह उस शो में धर्मेंद्र के डर से सलवार सूट में पहुंचीं थीं.
सलवार-सूट में कॉफी विद करण क्यों गईं ईशा?
ईशा देओल को जब कॉफी विद करण के पुराने एपिसोड के बारे में याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनको बहुत कुछ तो याद नहीं है, इसके लिए इंटरव्यू देखना होगा. ईशा देओल ने कहा, ‘मुझे इतना याद है कि वह इंटरव्यू बहुत मजेदार था. और सबसे बड़ी बात जो मुझे याद है वह यह है कि मैं उस दौरान सलवार-सूट पहनकर गई थी. मुझे देखने के बाद करण जौहर हैरान थे, उनका मुंह खुला रह गया था. तब मैंने जवाब दिया था कि शायद डैड देखेंगे तो बेहतर है कि अच्छी तरीके से कपड़े पहनकर आऊं. इसीलिए मैंने फैशन डिजाइनर रॉकी को बोलकर अपने लिए सूट डिजाइन करवाया था’.
View this post on Instagram
स्टीरियोटाइप डैड हैं धर्मेंद्र
ईशा देओल ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के वक्त बताया था कि उन्होंने साल 2005 में कॉफी विद करण सीजन 1 में शाहिद कपूर के साथ काउच शेयर किया था. इससे पहले ईशा देओल ने खुद बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग में अपना करियर बनाएं और बॉलीवुड में शामिल हों. ईशा ने कहा था, ‘मेरे डैड स्टीरियोटाइप पंजाबी शख्स हैं. वह अपने परिवार में महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हैं. पापा मां को लेकर बहुत पॉजेसिव और पुराने विचारों के हैं’.
18 साल से ही काम करने लगी थीं ईशा
ईशा देओल ने कहा, ‘मैं ऐसे घर में पली-बढ़ी हूं, जहां मेरी दादी, मौसी, चचेरी बहनें और मां बहुत सारी नारी शक्तियां हमारे आस-पास हैं, और सभी मजबूत इरादों वाली और काम करने वाली महिलाएं हैं. यही वजह है कि मैंने सिर्फ 18 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थी’.
ईशा देओल की निजी जिंदगी
ईशा देओल की निजी जिंदगी की बात करें तो कुछ वक्त पहले ही उनका भरत तख्तानी से तलाक हुआ है. दोनों ने साल 2012 में शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं. ईशा देओल पिछले काफी वक्त से फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने साल 2022 में वेब सीरीज रुद्र से कमबैक किया था, जिसमें ईशा के साथ अजय देवगन थे.