इन फिल्मों को ठुकराकर पछता रही हैं सनी देओल की बहन Esha deol, कहा- 'लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे'
Esha Deol On Rejecting Films: ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. इसके बावजूद वे उनके जितना फेम हासिल नहीं कर सकीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दिखाई दी थीं.
![इन फिल्मों को ठुकराकर पछता रही हैं सनी देओल की बहन Esha deol, कहा- 'लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे' Esha Deol rejected Golmaal Omkara now regretting said people will throw sleepers Ek Dua इन फिल्मों को ठुकराकर पछता रही हैं सनी देओल की बहन Esha deol, कहा- 'लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/818ad20ca8964f2ba085d99bc16829871693923306471646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Esha Deol On Rejecting Films: एक तरफ सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' हिट रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन ईशा देओल की फिल्म 'एक दुआ' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन फीचर फिल्म के खिताब से नवाजा गया. इस बीच ईशा देओल ने खुलासा किया है कि उन्होंने कई फिल्में छोड़ी हैं जिसका उन्हें पछतावा है.
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए ईशा देओल ने बताया कि उन्हें विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' और रोहित शेट्टी की पहली 'गोलमाल' के लिए ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया. उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट किए हैं और अगर वे सभी के नाम बता दें तो लोग उनपर चप्पल से फेकेंगे.
'लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे'
'धूम' एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे गोलमाल को छोड़ने का अफसोस है. अगर मैं उन सभी फिल्मों के नाम बताऊं जो मैंने रिजेक्ट की हैं तो लोग मुझ पर चप्पल फेंकना चाहेंगे. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जिन लोगों ने उन फिल्मों और उन किरदारों में काम किया, उन्होंने शानदार काम किया है.'
'ओमकारा' और 'गोलमाल' रही थीं हिट
ईशा ने कहा कि मैंने 'ओमकारा' को भी रिजेक्ट कर दिया. मुझसे बिपाशा बसु वाले कैरेक्टर के लिए ऑफर मिला था. लेकिन बिपाशा ने उस कैरेक्टर को बिल्कुल सही ठहराया. मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया, वह बहुत अच्छी थीं. बता दें 'ओमकारा' और 'गोलमाल' दोनों ही 2006 में रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.
'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दिखी थीं एक्ट्रेस
ईशा देओल बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी हैं. इसके बावजूद वे उनके जितना फेम हासिल नहीं कर सकीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दिखाई दी थीं. उनके साथ सुनील शेट्टी, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा और राहुल देव नजर आए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)