200 फिल्में कर चुकीं मां से होती थी Esha Deol की तुलना, फिर हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी गोल्डन सलाह
Esha Deol: ईशा देओल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के बाद मां हेमा मालिनी से तुलना का प्रेशर झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक टिप दी थी.
Esha Deol on Comparison With Mother Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में विनय शुक्ला की फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस स्टारकिड की पहली फिल्म ने कई लोगों का ध्यान खींचा था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. लेकिन उस समय ईशा देओल को काफी प्रेशर का सामना करना पड़ा था. अब सालों बाद एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशा ने अपनी पहली फिल्म के बाद मां हेमा मालिनी से हुई तुलना के प्रेशर को लेकर बात की है.
ईशा देओल की पहली फिल्म के बाद मां हेमा से हुई थी तुलना
ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया कि उनसे उम्मीद की गई थी कि वह अभिनय में अपने माता-पिता और परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएंगी. वहीं ईशा अपनी शुरुआत को लेकर काफी एक्साइटेड थीं.हालांकि पहली फिल्म के बाद ईशा को भारी आलोचना फेस करनी पड़ी थी क्योंकि लोगों ने उनकी तुलना उनकी मां से की जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. ईशा ने कहा, "फिल्में रिलीज होने और चीजें लिखे जाने के बाद प्रेशर पंप शुरू हो गया. तब मुझे लगा, वे मेरी पहली फिल्म में मेरी तुलना मेरी मां से कर रहे हैं, जिन्होंने 200 फिल्में की हैं."
View this post on Instagram
ईशा को बेबी फैट के लिए किया गया था ट्रोल
ईशा ने आगे खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म के बाद उनकी तुलना उनकी मां से तो हुई ही वहीं उन्हें उनके बेबी फैट के लिए भी काफी ट्रोल किया था. ईशा ने कहा, "और वे मेरे बेबी फैट के बारे में बहुत कुछ कहते थे 'ओह, उसका बेबी फैट बहुत ज्यादा है. मेरे था, मैं 18 साल की था, वो गाल थे. लेकिन वे उन रोल्स में प्यारे लगते थे, जिस तरह की भूमिकाएं मैंने कीं, मुझे लगा कि वे अच्छे लग रहे थे."
View this post on Instagram
मां हेमा ने ईशा को दी थी गोल्डन टिप
ईशा ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी से उनकी पहली फिल्म के लिए मिले निगेटिव कमेंट्स के बारे में बातचीत की थी. उस समय, हेमा मालिनी ने उनसे एक्ट्रेस बनने के फैसले पर दोबारा सोचने के लिए भी कहा था. ईशा ने बताया, “माx ने कहा 'बस लक्ष्य पर पूरा फोकस रखो, यह उसका हिस्सा बनने जा रहा है, तुम मेरी बेटी हो, लगातार कमपेरिजन होते रहेंगे. अगर तुम इसका असर अपने ऊपर होने देना चाहती हो, तो तुम गलत प्रोफेशन में हो. यदि आप इसे संभाल सकते हैं, तो जारी रखें.' तो यह एक गोल्डन टिप थी जो मुझे मिली."
ईशा देओल वर्क फ्रंट
ईशा देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी. बाद में उन्होंने धूम, दस, एलओसी: कारगिल, नो एंट्री और कई फिल्मों में काम किया. ईशा अब जल्द ही अपनी पहली तेलुगु फिल्म हीरो हेरोइन में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें -इस हसीना ने जड़ा था साउथ एक्टर को सेट पर थप्पड़, इस हरकत से परेशान हुई थीं एक्ट्रेस