जब ईशा देओल के साथ भरी महफिल में हुई थी ऐसी 'गंदी हरकत', एक्ट्रेस ने जड़ दिया था शख्स को जोर का थप्पड़
Esha Deol Slapped A Man: ईशा देओल ने हाल ही में बताया कि फिल्म 'दस' की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने उस शख्स को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया है.
Esha Deol Slapped A Man: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल को इंडस्ट्री में काफी फेम मिला. लेकिन उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल को वो शोहरत नहीं मिल पाई.
ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में अपने कदम नहीं जमा पाईं. एक्ट्रेस ने 'कैश', 'नो एंट्री', 'धूम 3' जैसी फिल्मों में काम किया. वे 2005 की फिल्म 'दस' में भी नजर आईं और इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने हाल ही में शेयर किया है.
शख्स ने की थी 'गंदी हरकत'
दरअसल द मेल फेमिनिस्ट से बातचीत के दौरान ईशा देओल ने खुलासा किया कि फिल्म 'दस' की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की थी. ऐसे में ईशा ने उस शख्स को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि भारी सिक्योरिटी के बीच उस शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था.
'एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ'
ईशा कहती हैं- 'ये पुणे में फिल्म दस के प्रीमियर के दौरान हुआ, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन थे. तो प्रीमियर वहां था और हम भीड़ के बीच से जा रहे थे. जब मैं अंदर घुसी तो सभी कलाकार एक-एक करके अंदर आ रहे थे और मेरे आसपास भी कई बड़े और मजबूत बाउंसर थे. इसके बावजूद भीड़ में से एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरे साथ कुछ हुआ और मेरे तुरंत रिएक्शन ये हुआ कि मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ लिया और उसे भीड़ से बाहर ले जाकर थप्पड़ मार दिया.'
ईशा देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा देओल को आखिरी बार शो 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस बहुत जल्द अपना कमबैक करने जा रही हैं. वे प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म 'हीरो हीरोइन' में नजर आएंगी. इस फिल्म में दिव्या खोसला, परेश रावल और सोनी राजदान अहम किरदार में होंगे.