Esha Deol Comment: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एनिमल के बाद से बॉबी हर जगह नेगेटिव किरदार के लिए पसंद किए जाने लगे हैं. बॉबी आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉबी के बर्थडे पर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. सनी के पोस्ट पर उनकी सौतेली बेटी ईशा देओल ने कमेंट करके भाई पर खूब प्यारल बरसाया है. ईशा का कमेंट वायरल हो रहा है.
सनी देओल ने भाई बॉबी को हग करते हुए बर्थडे विश किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई मेरे लॉर्ड बॉबी.' साथ ही ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं. सनी के पोस्ट पर बॉबी ने रिप्लाई में लिखा- लव यू और ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की.
ईशा ने लुटाया प्यार
बॉबी देओल पर बहन ईशा ने खूब प्यार लुटाया है. ईशा ने सनी के पोस्ट पर ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं. ईशा के ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है. राहुल देव ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- बॉबी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी सोशल मीडिया पर चाचा बॉबी के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे बॉबी चाचा. ढेर सारा प्यार.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी अब साउथ में भी कदम रख चुके हैं. उनकी फिल्म डाकू महाराज हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालाकृष्ण लीड रोल में नजर आए हैं. बॉबी जल्द ही थलापति विजय स्टारर जान नायागन में नजर आने वाले हैं. इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो सैफ अली खान के साथ प्रियदर्शन की फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. आश्रम वेब सीरीज और एनिमल के बाद से बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल में अपनी अच्छी इमेज बना ली है.