Esha Deol Slapped Amrita Rao: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक तरफ जहां स्टार्स के बीच गहरी दोस्त देखने को मिलती है. तो वहीं गलतफहमियों की वजह से एक्ट्रेसेस के बीच कैटफाइट की खबरें भी सामने आती रहती है. ऐसा ही कुछ हुआ ईशा देओल (Esha Deol) और अमृता राव (Amrita Rao) के साथ. दरअसल गुस्स में लाल हुई एक्ट्रेस ने सरेआम अमृता के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इस बात का खुलासा खुद ईशा ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म भी किया था.


ईशा ने मारा था अमृता राव को थप्पड़


दरअसल पूरा किस्सा साल 2006 का है. जब दोनों इंद्र कुमार की फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में साथ काम कर रही थीं. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर जबदस्त झगड़ा हो गया था. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि ईशा ने गुस्से में आकर अमृता राव को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.


वो डिजर्व करती थीं – ईशा देओल


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इसपर बात करते हुए एकबार ईशा ने बताया था, 'एक दिन पेकअप के बाद अमृता ने निर्देशक इंद्र कुमार के सामने मुझे गाली दी. जिसे सुनकर मुझे लगा कि अब लाइन क्रॉस हो चुकी है. इसलिए मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया. लेकिन इस बात का मुझे कोई अफसोस नहीं है. क्योंकि अपने बर्ताव की वजह से वो ये डिजर्व करती थीं. इस दौरान ईशा ने ये भी बताया था कि अमृता ने बाद में उनसे माफी मांग ली थी और ईशा ने उन्हें माफ भी कर दिया था. इसलिए उस वक्त दोनों के बीच चाहे कुछ भी हुआ हो, लेकिन अब दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं.  


बता दें कि ‘प्यारे मोहन’ में दोनों के अलावा फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे. ये फिल्म अमेरिकन फिल्म ‘सी नो एविल हीयर नो एविल’ पर आधारित थी.


यह भी पढ़ें- Shweta Bachchan Story: सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद उधार लेकर खर्चा चलाती थीं श्वेता! मां पर लगा चुकी हैं ये आरोप