Esha Deol-Sunny Deol Relationship: सनी देओल के बेटे करण देओल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. करण और द्रिशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी में पूरा देओल परिवार साथ में मस्ती करता नजर आया था. शादी में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां शामिल नहीं हुई थीं. जिसके बाद से हेमा मालिनी के धर्मेंद्र के परिवार के साथ पुराने किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. करण की शादी में ईशा दओल शामिल नहीं हुईं थीं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूलीवेड कपल को शादी की शुभकामनाएं दी थीं. इसी के बाद से फैंस जानना चाहते हैं कि सनी देओल और ईशा के रिश्ते कैसे हैं.
हेमा मालिनी ने साल 2017 में अपनी बायोग्राफी लॉन्च की थी. जहां पर उन्होंने सनी देओल के साथ अपने रिश्ते के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा था कि वह अपने पिता धर्मेंद्र के साथ हमेशा खड़े रहते हैं.
सनी देओल को पिता मानती हैं ईशा
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक ईशा देओल ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी में बताया है कि वह सनी और बॉबी को राखी बांधती हैं. वह सनी देओल को अपने पिता जैसा मानती हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे दुनिया को बताने की जरुरत नहीं है कि मेरे और उन दोनों के बीच रिश्ते कैसे हैं. मुझे पता है दुनिया हमारे रिश्ते के बारे में अलग तरीके से सोचती है.
बॉबी भाइया भी अच्छे हैं
ईशा ने आगे कहा था- देओल फैमिली अपने रिश्तों को दिखाना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा- सनी भाइया बहुत ही इनोवेटिव हैं और दिल के भी बहुत अच्छे हैं. मैं उन्हें पापा की तरह मानती हूं. बॉबी भाइया का व्यवहार भी अच्छा है लेकिन वह थोड़े रिजर्व रहते हैं.
बता दें ईशा देओल साल 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी में सनी देओल और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे. ना ही ये ईशा ने अपने दोनों भाइयां के साथ कभी फोटो क्लिक करवाई है लेकिन वह एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट जरुर करते हैं.