बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी एक बार फिर कमबैक कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बताया कि वो वेब सीरीज में अजय देवगन के अपोजिट दिखाई देंगी. अब उन्होंने अपनी फिल्म का ऐलान भी कर दिया है जिसे वो खुद प्रोड्यूस कर रही हैं.


आज ईशा देओल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो फिल्म एक दुआ को प्रोड्यूस कर रही हैं. ईशा ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है-  Bharat Esha Films (BEF). इसी के बैनर तले वो अपनी पहली फिल्म लेकर आ रही हैं जिसमें वो एक्टिंग करती भी दिखेंगी. इस प्रोडक्शन हाउस में ईशा और उनके पति पार्टनर के तौर पर काम कर रहे हैं.


इस फिल्म को राम कमल मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.


https://www.instagram.com/p/CRNxZwurTHk/


कुछ दिनों पहले ही ईशा ने बताया कि वो वेब सीरीज रूद्र द एज ऑफ डार्कनेस में दिखाई देंगी. ये डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.  जल्द ही इस वेबसीरीज का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसकी शूटिंग मुंबई और इसके आसपास के इलाके में होगी. ये सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज ‘लूथर’ का हिन्दी रिमेक हैं.


वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं ईशा


ईशा करीब 9 साल बाद कमबैक कर रही हैं. इसे लेकर वो काफी खुश हैं. ईशा ने इस खबर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि '‘एक एक्टर होने के नाते मुझे ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना अच्छा लगता है जिससे मुझे कुछ नया सीखने का मौका मिले. मैं अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी खुश हूं. एक लंबे वक्त के बाद अजय देवगन के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव होगा. मैं उनके साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हूं.’'



ईशा देओल ने कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इस फिल्म को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने ‘क्या दिल ने कहा’, ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’ और ‘युवा’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो मां हेमामालिनी, पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल ने हासि ल किया.


यह भी पढ़ें


Vamika 6 Months: पापा विराट कोहली की गोद में मस्ती करती दिखी 6 महीने की वामिका, पहली बार मम्मी अनुष्का ने शेयर की ऐसी तस्वीरें


Virat Kohli Diet Plan: कैसे इतना फिट रहते हैं विराट कोहली, जानिए पूरा डाइट प्लान