नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में तीन दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई. सोमवार को हुई हिंसा के बाद आज एक बार फिर कई इलाकों से हिंसा और पत्थरबाज़ी की खबरें आईं. देश की राजधानी दिल्ली में बने इस हालात पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. अब इस घटना पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी एक ट्वीट किया है.


ईशा गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, "सीरिया? दिल्ली? हिंसक लोग हिंसक व्यवहार कर रहे हैं. वो ये सब जिसके लिए कर रहे हैं उन्हें उस बारे में आधी जानकारी भी नहीं है. मेरे शहर और मेरे घर को असुरक्षित बना रहे हैं."





जावेद अख्तर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. सभी कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं. एक आम दिल्लीवासी के लिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, कि जो कुछ भी हो रहा है वो सीएए के विरोध प्रदर्शन के चलते हो रहा है और कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस इसका आखिरी समाधान निकाल लेगी."





आपको बता दें कि सोमवार को हिंसक झड़प की वजह से एक हेड कॉन्स्टेबल समेत सात लोगों की मौत हुई थी. कॉन्स्टेबल को गोकुलपुरी में चोट लगी थी और यहां आज भी आगजनी हुई है. चांदबाग में प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी करते दिखे. पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, धारा 144 लागू है.


नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए हिंसक टकराव ने दिल्ली के उत्तर-पूर्व के कई इलाकों को सुलगाया है. सबसे ज्यादा जाफराबाद, मौजपुर, करावल नगर और भजनपुरा प्रभावित हैं. सीलमपुर से लेकर जाफराबाद तक दुकानें बंद नजर आ रही हैं.