नाजियरियन फुटबॉलर पर नस्लभेदी टिप्पणी कर ट्रोल हुईं ईशा गुप्ता, बाद में मांगी माफी
इसके बाद कई प्रशंसकों ने ईशा की नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर आलोचना की. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको इस व्यवहार के लिए काफी खरी खोटी सुनाई.
मुंबई: अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है. इस मामले में सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर व्हाट्सएप चैट का एक स्नैपशॉट साझा किया था जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी. इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी की उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना की गई थी.
चैट में ईशा के मित्रों ने इवोबी को 'गोरिल्ला' बताया और कहा कि उनके लिए क्रमिक विकास (इवोलूशन) रुक गया है. इस पर ईशा उत्तर देती हैं, "हाहा..मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया."
Okay Esha Gupta, sorry to reveal this to you but you're a racist. You should stop supporting Arsenal Football Club immediately. (The story has been deleted) pic.twitter.com/FtDSrSgylv
— Adwait (@Adwait98) January 26, 2019
इसके बाद कई प्रशंसकों ने ईशा की नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर आलोचना की. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको इस व्यवहार के लिए काफी खरी खोटी सुनाई.मामला बढ़ता देख ईशा ने ट्विटर पर अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली.
Guys m sorry you thought it was racist. Was bad on my part, being a sports lover. Wallah never meant it. Sorry guys forgive the stupidity ???????? #gooner4life
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 27, 2019
इसके बाद ईशा ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, "दोस्तों मुझे खेद है कि आपको लगा कि यह नस्लभेदी टिप्पणी है. एक खेल प्रेमी के रूप में मैंने यह गलत किया. मुझे माफ करें दोस्तों. इस मूर्खता को माफ कर दें."
It was us discussing our frustration during the game.sorry as I din realise it directed towards racism.laughed over the spur of the moment, which was the games result guys.been victim of racism myself before. But this is not something m proud of. It was a fault,sorry guys
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 27, 2019
ईशा ने कहा कि उन्हें यह महसूस नहीं हुआ था कि यह बातचीत नस्लभेदी प्रतीत हो सकती है.