Esha Gupta On Her 3rd Relationship Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर खुलासा किया है और उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिलेशनशिप की ऑफिशयली अनाउंस भी कर दिया. ईशा गुप्ता ने बीते तीन साल से एक बिजनेसमेन को डेट कर रही हैं और उन्होंने उनके साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ईशा गुप्ता ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेठी नजर आ रही हैं. ईशा गुप्ता इन दिनों स्पेन के बिजनेसमैन मैनुअल कैंपोस ग्वालर को डेट कर रही हैं. एमसी गॉलर स्पेन में रेस्तरां और प्रॉपर्टी के मालिक हैं. एक्ट्रेस ने अपने तीसरी सालगिरह के सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों ने एक बोट पर बैठे हुए देखा जा सकता है.
प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक सेक्सी लैवेंडर ड्रेस में, ईशा गुप्ता ने एक सफेद स्पार्कलिंग वाइन ग्लास के साथ पोज़ देते हुए काफी हॉट लग रही हैं. वहीं गॉलर इस दौरन सफेद शर्ट और पेंट पहने नजर आ रहे हैं. ईशा ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "10-08-22.. हैप्पी 3 बेबी". उनकी सालगिरह 10 अगस्त को थी, और फोटो 14 अगस्त को अपलोड की गई थी.
कुछ दिन पहले भी ईशा ने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो कुछ करीबी दोस्तों और परिवारवालों के साथ फूड इंजॉय करती दिख रही थी. इस दौरान ईशा एक रिंग भी प्लॉन्ट करती दिखीं थी. हालांकि उन्होंने इस दौरान ये नहीं बताया कि वो इंग्जेमेंट रिंग थी या मैनुअल कैंपोस ग्वालर ने उन्हें प्रपोज किया है.
यहां बता दें कि ईशा गुप्ता बॉलीवुड की सबसे सेंसेशनल और सेक्सी एक्ट्रेस में से एक हैं. वह न सिर्फ अपने हॉट लुक्स से बल्कि अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. ईशा गुप्ता, जिन्हें हाल ही में बॉबी देओल के साथ 'आश्रम 3' में देखा गया था.