दो बच्चे होने के बाद भी Supriya Pathak की मां को नहीं था पंकज कपूर पर भरोसा, बोलतीं थीं छोड़कर चला जाएगा
Supriya Pathak on marriage with Pankaj Kapur: सुप्रिया पाठक की मां दीना पाठक को हमेशा शक रहता था कि पंकज कपूर उन्हें छोड़ देंगे. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.

Supriya Pathak on marriage with Pankaj Kapur: पंकज कपूर बॉलीवुड के एलिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खूब चर्चाओं में रहते हैं. पंकज कपूर ने पहली शादी नीलिमा अजीम से की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा शाहिद कपूर है. वहीं शाहिद के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका नीलिमा से तलाक हो गया था. जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी की. हालांकि सुप्रिया की मां एक्ट्रेस दीना कपूर को कभी पंकज कपूर पर भरोसा नहीं हो पाया.
उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे पंकज कपूर के साथ उनकी जिंदगी का सफर शुरू हुआ था और कपल के दो बच्चे होने के बाद भी उनकी मां हमेशा उनसे कहती थीं कि पंकज कपूर उन्हें छोड़ देंगे.
दीना पाठक को कभी नहीं हुआ पंकज कपूर पर भरोसा
दीना पाठक अपने जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस थीं. उनकी छोटी बेटी सुप्रिया ने 1988 में पंकज कपूर से शादी की थी. उस वक्त पंकज कपूर अपनी पहली पत्नी नीलिमा अजीम को तलाक दे चुके थे. यही वजह थी कि दीना को कभी पंकज कपूर पर भरोसा नहीं हुआ.
सुप्रिया की मां को पकंज कपूर पर रहता था शक
ट्विंकल खन्ना के साथ उनके ट्वीक इंडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने कई खुलासे किए. इसी में एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मां को हमेशा शक रहता था कि पंकज कपूर उन्हें छोड़ देंगे. जब ट्विंकल ने उनसे पूछा कि शादी को लेकर उन्होंने बड़ी बहन रत्ना पाठक से कोई सलाह ली? तब सुप्रिया ने जवाब दिया, 'सलाह कौन लेगा? नहीं, सबने कोशिश की लेकिन मैंने उनकी एक न सुनी. तब तक, मैं उस प्वॉइंट पर आ गई थी, जहां मैं किसी की बात नहीं सुनना चाहती थी. मैंने काफी हद तक अपना मन बना लिया था.'
वहीं आगे उन्होंने बताया कि शादी के सालों बाद भी उनकी मां को हमेशा शक रहता था कि पंकज कपूर उन्हें छोड़ देंगे. सुप्रिया के दो बच्चे होने के बाद भी दीना पाठक सुप्रिया को अपनी बात मानने के लिए मनाती थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

