एक्सप्लोरर
Advertisement
इंडस्ट्री में अलग पहचान को लेकर बोले राजकुमार राव, कोई भी एक्टर बन सकता है सुपरस्टार
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का कहना है कि कोई भी एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना सकता है. उन्होंने कहा हर युवा अभिनेता में सुपरस्टार बनने की क्षमता होती है.
अभिनेता राजकुमार राव को लगता है कि उनकी पीढ़ी के हर युवा एक्टर में हिंदी फिल्म उद्योग का सुपरस्टार बनने की क्षमता है क्योंकि वे सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. राजकुमार ने गुरुवार को यहां इकोनॉमिक टाइम्स एज-फेमिना महाराष्ट्र अचीवर्स अवार्डस 2019 के इतर मीडिया से यह बात कही.
यह पूछे जाने पर कि किस एक्टर में सुपरस्टार बनने की क्षमता है इस पर उन्होंने कहा, "हर युवा एक्टर में सुपरस्टार बनने की क्षमता होती है. मैं यह कहने वाला कौन होता हूं कि कौन से एक्टर में सुपरस्टार बनने की क्षमता है या कौन से में नहीं है? मैं वास्तव में खुश हूं कि हम एक उद्योग के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं और उसी के कारण हम हर दूसरे एक्टर्स से अच्छा प्रदर्शन देखने में सक्षम हैं." राजकुमार ने कहा, "जब मैं स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन देखता हूं तो यह मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है." राजकुमार ने अपनी अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर कहा, "हम जल्द ही इस फिल्म की रिलीज की घोषणा करने वाले हैं."
वहीं, इस फिल्म में कंगना रानौत के साथ काम करने का अनुभव पूछे जाने पर राजकुमार ने कहा, "मेरा उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा था. मुझे लगता है कि वह इस देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं." राजकुमार के अलावा वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में बेहतरीन काम कर रहे हैं.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion