Manikarnika: The Queen of Jhansi Controversy: पिछले साल फिल्म 'पद्मावत' का विरोध कर सुर्खियों में आने वाली करणी सेना को अब कंगना रनौत की फिल्म से आपत्ति है. कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और अब इसके विरोध में करणी सेना आ गई. करणी सेना को इस फिल्म के एक सीन से आपत्ति है. कंगना ने इस विरोध का करारा जवाब दिया तो उनसे करणी सेना ने अब माफी की मांग की है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा विवाद-
क्यों करणी सेना कर रही फिल्म पर आपत्ति
करणी सेना का कहना है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का एक अंग्रेज से प्रेम संबंध दिखाया गया है. इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाई को फिल्म में डांस करते भी दिखाया गया है.
कंगना ने क्या कहा
फिल्म का विरोध कर रही है करणी सेना को कंगना ने एक बयान में कहा, "चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका' को प्रमाणित किया है. हमें सेंसर से भी प्रमाणपत्र मिला है. करणी सेना को इससे अवगत करा दिया गया है लेकिन फिर भी वे मुझे तंग कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "अगर वे ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें जान लेना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को बर्बाद करके रख दूंगी."
करणी सेना ने कहा- कंगना माफी मांगे
करणी सेना को बर्बाद करने वाले बयान के बाद करणी सेना के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष जीवन जोशी ने कहा है कि आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है, जो करणी सेना को बर्बाद कर सके. करणी सेना ने 24 घंटे के अंदर कंगना रनौत से माफी मांगने को कहा है. साथ ही करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो पूरे देश में फिल्म मणिकर्णिका के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
जोधा अकबर और पद्मावत का विरोध कर सुर्खियों में आई करणी सेना
करणी सेना 2008 में फिल्म 'जोधा अकबर' का विरोध कर सुर्खियों में आई थी. इसके बाद 2017 में फिल्म 'पद्मावत' का भी विरोध किया. ये विरोध इस कदर हुआ कि फिल्म जनवरी 2018 में रिलीज हुई. पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करणी सेना को पहले फिल्म दिखाई और नाम बदलने सहित कई शर्ते मानीं. उसके बाद फिल्म रिलीज हुई लेकिन विरोध नहीं थमा. अब करणी सेना 'मणिकर्णिका' का विरोध कर रही है.
कौन है करणी सेना
करणी सेना राजपूत समाज के लोगों का संगठन है. बीकानेर की करणी माता के नाम पर संगठन का नाम करणी सेना रखा गया. लोकेंद्र सिंह काल्वी करणी सेना के संरक्षक है. राजस्थान में करणी सेना का सबसे ज्यादा प्रभाव है. एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात में भी करणी सेना का प्रभाव है.
फिल्म के बारे में जानें
ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. इसमें रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका कंगना रनौत ने निभाई है. फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है. डायरेक्शन को लेकर भी ये फिल्म विवादों में रही है. कई एक्टर्स ने फिल्म को बीच में छोड़ किनारा भी कर लिया जिसकी वजह से दोबारा शूटिंग करनी पड़ी. इसमें अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी नज़र आएंगी. इसके प्रोड्यूसर कमल जैन हैं और फिल्म के डायलॉग और गीत प्रसून जोशी ने लिखे हैं. फिल्म बनाने की लागत 125 करोड़ रुपये आई है. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है.
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर
ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.