सौतन करीना कपूर संग कैसा है अमृता सिंह का रिश्ता? सैफ संग बेबो को देखकर भड़क गईं थीं एक्ट्रेस
Amrita Singh: अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने करीना से शादी की थी. वहीं खबरें थीं कि सैफ संग बेबो को देखकर अमृता भड़क गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया था.
![सौतन करीना कपूर संग कैसा है अमृता सिंह का रिश्ता? सैफ संग बेबो को देखकर भड़क गईं थीं एक्ट्रेस Ex Wife Amrita Singh relationship with Saif Ali Khan Current wife Kareena Kapoor know here सौतन करीना कपूर संग कैसा है अमृता सिंह का रिश्ता? सैफ संग बेबो को देखकर भड़क गईं थीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/db8a92063c6834a502204ab6d79ba16d1682392432518209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh Relationship With Kareena: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस रही अमृता सिंह के लाखों दिवाने हुआ करते थे. उनकी अदाओं पर फैंस मरते थे. हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अमृता सिंह ने कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि अब वे काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रही हैं.
दरअसल अमृता सिंह ने सैफ से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया और फिर सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली. चलिए आज यहां जानते हैं कि अमृता सिंह का अपनी सौतन करीना कपूर से कैसा रिश्ता है?
अमृता सिंह ने 2004 में सैफ से लिया था तलाक
अमृता सिंह जब अपने करियर के पीक पर थीं तब वह खुद से 12 साल छोटे सैफ से दिल लगा बैठी थीं. दोनों ने शादी भी की और इनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए. हालांकि कुछ सालों बाद सैफ और अमृता के बीच झगड़े शुरू हो गए. रोज-रोज की कलह से तंग आकर आखिरकार 2004 में इस जोड़ी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किय़ा और तलाक ले लिया.
सैफ ने 2012 में की थी करीना कपूर से शादी
सैफ और अमृता का तलाक हो चुका था. अमृता अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ नए घर में शिफ्ट हो गई. इधर सैफ की लाइफ में बी टाउन की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस करीना कपूर की एंट्री हो गई. साल 2007 में करीना और सैफ के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. दोनों अक्सर पब्लिकली स्पॉट किए जाते थे. इसके बाद साल 2012 में सैफ और करा ने शादी कर ली थी.
अमृता सिंह का करीना से कैसा है रिश्ता?
मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि सैफ और करीना के रिश्ते से अमृता सिंह काफी गुस्सा हो गई थीं. हालांकि अमृता ने एक इंटरव्यू के दौरान इन सभी बातों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें कभी सैफ और करीना कपूर के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं हुईं. अगर ऐसा होता तो वे कभी अपने बच्चों को एक्स पति की शादी के लिए तैयार नहीं करतीं.
करीना कपूर का अमृता सिंह के बच्चों से है खास बॉन्ड
करीना और अमृता एक दूसरे से बात भले ही नहीं करती हैं लेकिन इनके बीच कोई अनबन या कहासुनी कभी नहीं देखी गई. कभी भी इन्होंने किसी इंटरव्यू में एक दूसरे के खिलाफ कछु नहीं बोला. यहां तक कि अमृता सिंह के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान करीना की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और दोनों ही अपने पापा की दूसरी पत्नी के काफी क्लोज हैं. अमृता ने भी कभी सारा और इब्राहिम की करीना से बॉन्डिंग को लेकर कोई ऐतराज नहीं जताया है. यहां तक कि सारा और इब्राहिम तो सैफ और करीना के दोनों बेटों तैमूर और जेह के भी काफी क्लोज हैं.
ये भी पढ़ें:-किशोर कुमार संग दूसरी शादी के समय सात महीने की प्रेग्नेंट थीं ये एक्ट्रेस, 26 साल की उम्र में पहले पति की हुई थी मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)