आगरा/नई दिल्ली: तकरीबन चार साल कैमरे से दूर रहने के बाद संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. संजय दत्त इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग के लिए आगरा के छोटे से गांव में पहुंचे हैं. संजय दत्त जब इसकी शूटिंग के लिए जा रहे थे तो नर्वस थे कि कहीं लोग उन्हें भूल तो नहीं गए? कहीं उनका स्टारडम फीका तो नहीं पड़ गया? जेल की सजा काटने केबाद कहीं लोगों का नजरिया उनके प्रति बदल तो नहीं गया? लेकिन जब संजय ने पहले दिन सेट पर अपने फैंस की भारी भीड़ देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
संजय दत्त इस नई शुरूआत को लेकर काफी खुश हैं और एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'पहले सीन की शुटिंग हो चुकी है. मैं बहुत खुश हूं. बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर ये फिल्म बन रही है. इस फिल्म में एक खास मैसेज भी है और शूटिंग की आगरा जैसी खूबसूरत जगह पर हो रही है.'
आगे की प्लानिंग के बारे में बताते हुए संजय ने कहा, 'अभी 'भूमि' खत्म करने के बाद गिरिश मलिक की फिल्म पर काम करूंगा. इसके बाद 'मुन्नाभाई' बनेगी. बायोपिक बन रही है और 'सड़क 2' की बातें चल रही हैं.'
अपनी बायोपिक के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'मैंने अपनी हर बात राजू हिरानी से शेयर की है. उन्होंने बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है. मुझे उम्मीद है कि वो फिल्म पब्लिक को जरूर पसंद आएगी. रनबीर अपना किरदार बहुत अच्छे से निभा रहे हैं.'
इस फिल्म संजय की बेटी का किरदार अदिती राव हैदरी निभाएंग. अदिति ने कहा, 'जो बहुत अच्छे अनुभव होते हैं उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.'
यहां देखिए- संजय दत्त के साथ एबीपी न्यूज़ की खास बातचीत