नई दिल्ली: टेलीविजन की जानी-मानी लेखिका, निर्माता, निर्देशक विनता नंदा ने संस्कारी आलोकनाथ पर रेप का आरोप लगाया है. विनता ने फेसबुक पोस्ट में उनके साथ हुए इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. विनता नंदा ने लिखा, "मुझे याद है कि मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई. अगले दिन जब दोपहर को मैं उठी, तो मैं काफी दर्द में थी. मेरे साथ सिर्फ रेप ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर मेरे साथ नृशंस व्यवहार किया गया था." विनता ने बताया कि वो 19 सालों से इस पल का इंतजार कर रही थीं. आज विनता ने एबीपी न्यूज़ से इसे लेकर खास बातचीत की है.
विनता ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''जब ये हादसे हुए थे उस समय मैंने सभी को बता दिया था कि क्या हुआ है. इंडस्ट्री के लोगों को पता है कि क्या हुआ था. कई जगह इंटरव्यू में भी बताया था लेकिन उसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ. सबको पता था कि क्या हुआ और सबने सोचा कि इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए. जो मेरे साथ हुआ था वो किसी और के साथ भी होता था कि मैं भी यही सलाह देती. उस दौर में हम ऐसे माहौल में नहीं जी रहे थे. वो ऐसा माहौल थे जिसमें आप मुंह खोलेंगी तो आपको ही दिक्कत होगी. मैंने जब आर्टिकल लिखे तो काम मिलना बंद हो गया. मैं खुद नर्वस हो चुकी थी. मैं भी कहीं जाती थी तो मेरे अंदर भी कॉन्फिडेंस नहीं होता था. मेरे ऐसे दोस्त हैं जिनके सामने ये हुआ.''
यह भी पढ़ें- विनता नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा
आगे उन्होंने कहा, ''जितना मुझे कहना था वो तो मैंने पोस्ट में कह दिया है. मुझे पता था कि सवाल उठने वाले हैं तो उनके जवाब भी मैंने उस पोस्ट में लिख दिया है. ये मैंने इसलिए किया है क्योंकि अपने ऊपर जो बोझ लेकर चल रही थी उसे उतारना बहुत जरुरी था. ये वक्त सही था क्योंकि ये या तो अभी होता या तो कभी नहीं. इस दौर में सब बाहर आ रहे हैं और अपनी स्टोरी बता रहे हैं. मैं जेंडर इक्वालिटी के लिए काम करती हूं. इस सब के बीच हिपोक्रेसी महसूस होती थी कि मैं इतनी बड़ी-बड़ी बातें करती हूं कि महिलाओं को फाइट करनी चाहिए, और पीछे से मेरे अंदर जो चीज है उसे मैंने दबाकर रखा है.''
इतना सब कुछ होने के बाद वो इससे कैसे बाहर निकलीं? इस सवाल पर विनता ने कहा, ''मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैं मजबूत बनने की कोशिश कर रही थी. लगता था कि मुझे हौसला रखना चाहिए. मैं फिर भी रोज काम करती थी. मैंने इसके चलते शराब शुरु कर दी थी. बीच में मैंने ड्रग्स भी शुरु कर दिया था. मेरे दोस्त सलीम असलम ने बड़ी मदद की. उनके कहने पर मैंने एक महीने रोजा रखा. उसके बाद मैं आगे निकल चुकी थी. ऐसा नहीं है कि मेरे साथ चमत्कार हुआ था. उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद सोशल मीडिया आ चुका था. मेरी पहचान भी वापस मुझे मिली. मैं फेसबुक ट्विटर पर काफी लिखती थी.''
आलोकनाथ को उस दौर में मिल रही शोहरत और संस्कारी तमगे पर विनता ने कहा, ''जब वो संस्कारी बनकर आते थे तो हम लोग हंसते थे. मुझे मालूम था कि जहां मैं थी वहां से करियर और ज़िंदगी को फिर से शुरु करना है. मेरे दोस्त मेरे सपोर्ट सिस्टम थे. उन्होंने मेरे लिए वो सब कुछ किया कि मैं आगे बढ़ पाउं. मैंने ऐसी दुनिया बनाई जिसमें वो नहीं थे.''
यहां देखें ये एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
यह भी पढ़ें-
आलोकनाथ पर लगे रेप के आरोपों पर एक्शन लेगी CINTAA, भेजेगी नोटिस
कौन हैं MeToo मूवमेंट से सुर्खियों में आए आलोकनाथ?
'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी
39 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ हदें पार करते दिखे बॉलीवुड के सुपर विलेन, यकीन नहीं तो तस्वीरें देखें