मुंबई: चंद दिनों पहले अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे तलाक मांगने वाली आलिया सिद्दीकी ने अब एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए नवाज और उनके दो भाईयों पर गंभीर इल्जाम लगाये हैं. साथ ही आलिया ने तीन साल तक नवाज के टैलेंट मैनेजर रहे पीयूष पांडे से अपने अफेयर की चर्चाओं को खारिज करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की भद्दी कोशिश के अलावा कुछ नहीं है.


आलिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम दोनों के बीच में शादी के बाद से ही समस्याएं शुरू हो गयीं थीं. न तो खुद नवाज को और न ही उनके भाईयों को औरतों की इज्जत करना आता है. नवाज ने मुझसे कभी भी सीधे मुंह बात नहीं की. बात-बात में मुझे टोकना चुप कराना उनकी आदत थी. अकेले में ही नहीं, मुझे लोगों के सामने भी कई बार जलील किया. उनका बार-बार ये कहना कि 'तुम्हें जब बोलना नहीं आता है, तो तुम चुप रहा करो', मुझे काफी अखरता था. उन्होंने कभी भी मुझे वो इज्जत नहीं दी, जिसे मैं डिजर्व करती थी. इस रिश्ते में मैं अपना पूरा मान-सम्मान खो चुकी थी."


आलिया ने आगे कहा,‌ "मैंने नवाज को भले ही 15 दिन पहले तलाक का नोटिस दिया हो, लेकिन शायद ही किसी को यह बात पता हो कि नवाज और मैं पिछले 4-5 सालों से अलग रह रहे हैं. अलग होने के बाद नवाज ज्यादतर वक्त घर के पास यारी रोड में अपने ऑफिस में रहा करते हैं, लेकिन घर में उनका आना-जाना कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ और लोगों को यही लगता रहा कि हम साथ में रहते हैं और एक-दूसरे से खुश हैं."


आलिया ने नवाज पर अपने दोनों बच्चों पर भी कभी ध्यान नहीं देने का इल्जाम लगाया. आलिया ने कहा कि बिल्डिंग में होने वाले ज्यादातर कार्यक्रमों से वो नदारद रहा करते थे और ऐसे में मुझे सबको जवाब देना पड़ता था. उन्होंने एक पिता का फर्ज भी कभी ठीक से नहीं निभाया. ऐसा नहीं था कि ऐसा करने के लिए कभी उनके पास वक्त नहीं होता था. मेरे और बच्चों के प्रति नवाज के रूखे व्यवहार से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान करा करती थी.



आलिया ने नवाज के दो भाईयों शमसुद्दीन सिद्दीकी और फैजुद्दीन सिद्दीकी को भी आड़े हाथों लिया. आलिया ने दोनों भाईयों पर भी उनके साथ बदतमीजी करने और उनकी जासूसी करने का भी इल्जाम लगाया. आलिया ने तीन साल पहले हुए सीडीआर मसले का हवाला देते हुए कहा कि सब जानते हैं कि शमसुद्दीन सिद्दीकी का इसमें क्या रोल था और किस तरह से उन्होंने मेरी जासूसी कराई थी. सीडीआर कांड अकेला ऐसा मौका नहीं था, जब नवाज के भाईयों ने मेरी जासूसी कराई थी. मैं कहां जाती हूं,‌ किससे मिलती हूं, क्या कुछ करती हूं, इस सब पर भाईयों की नजर रहा करती थी. कोर्ट में तलाक का मामला आने पर यह सारी बातें मैं विस्तार से रखूंगी. मेरे पास बताने के लिए बहुत कुछ है और नवाज और उनके भाईयों की करतूतों की लिस्ट काफी लम्बी है."



तीन साल तक नवाजुद्दीन के टैलेंट मैनेजर रहे पीयूष पांडे से अपने अफेयर की चर्चाओं से आलिया काफी खफा हैं. इसपर पूछे गये सवाल पर आपत्ति उठाते हुए आलिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "पीयूष और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. तमाम दोस्तों की तरह हम मिला करते थे और सभी के साथ मिलकर पार्टी किया करते थे. इस तरह से मेरे चरित्र पर उंगली उठाना बहुत आसान है और ऐसा करने वालों पर मैं मानहानि का मुकदमा करूंगी."