Ranbir Kapoor On Shamshera: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म शमशेरा (Shamshera) की वजह से सुर्खियों में हैं. वह शमशेरा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रणबीर ने एंटरटेनमेंट लाइव से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. रणबीर ने अपनी फिल्म शमशेरा और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातचीत की. साथ ही जानिए क्यों रणबीर ने कहा कि वह शमशेरा को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं.


रणबीर ने एंटरटेनमेंट लाइव से बातचीत में कहा- 'जो भी फिल्ममेकर या एक्टर आपको रिलीज से पहले ये बोलेगा कि वो कॉन्फिडेंट है वो झूठ बोल रहा है क्योंकि उसके अंदर बहुत सारे इमोशन्स चल रहे हैं क्योंकि ये आपके बच्चे जैसा है. आपने दो-तीन साल से इतना इसको परखा है इतने प्यार से बनाया है दिल से बनाया है तो जाहिर सी बात वो वो फीलिंग रहती है कि अभी ऑडियंस क्या करेगी इसका .वो इसे कबूल करेंगे या नहीं .हम एक्साइटेड हैं लेकिन कॉन्फिडेंट शब्द बहुत बड़ा है.'



बिल्कुल नहीं हैं शमशेरा जैसे


रणबीर ने कहा-'जो भी किरदार मैं बड़े पर्दे पर निभाता हू वो बहुत अलग हैं मेरे से शमशेरा तो बहुत ही अलग है. मेरा तो कुछ नहीं है शमशेरा में, मुझे डायरेक्टर करण मल्होत्रा से बहुत कुछ लेना पड़ा. इनका जो गुस्सा है. इनका जो अत्मविश्वास है वो सब इनसे मैंने डकैती की ताकि मैं इस कैरेक्टर को पेश कर पाऊं तो आप एक नहीं दो किरदार ऐसे देखेंगे बड़े पर्दे पर मेरे जो आपने पहले कभी देखे नहीं हैं और ये प्रार्थना करता हूं कि दर्शक इसको पसंद करे.' 


नहीं मिली डबल फीसी


रणबीर इस फिल्म में दो किरदार निभा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या डबल फीस मिली तो वो बोले 'सिंगल पैसे भी नहीं मिले डबल कहां'


रणबीर ने बचपन में की थी डकैती


रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी चोरी की है तो उन्होंने कहा- 'जब मैं पापा मम्मी के साथ कहीं घूमने जाता था इंडिया में या इंडिया के बाहर. जब हम दुकानों में जाते थे मुझे लगता था कि सब फ्री है तो मैं ऐसे उठाकर बाहर लेकर आ जाता था. मुझे बहुत डांट पड़ी है. मार भी पड़ी है मम्मी पापा से लेकिन हम सबने डकैती की है कहीं ना कहीं अपनी जिंदगी में '


जब रणबीर से ये पूछा गया कि क्या वो समझते हैं कि अब काफी कामयाब हो गए हैं तो वो बोले ऐसा नहीं है  'कभी मुझे वो फीलिंग आई नहीं. मैं सच बोल रहा हूं अगर मेरी फिल्म कामयाब हुई है या मुझे इतना प्यार मिला है. मुझे पता है कि ये स्टारडम जो चीज होती है एक एक्टर की ये रियल नहीं होती. ये आपकी फिल्म पर आधारित है. एक फ्राइडे आपको ऊपर लेकर जाएगी. एक फ्राइडे आपको नीचे लेकर आएगी. मुझे लगता है आपके बस में सिर्फ एक चीज है कि आप अपना काम पूरी शिद्दत से करो'  


ये भी पढ़ें: Darlings First Review: करण जौहर ने बताया कैसी है आलिया भट्ट की फिल्म, रिलीज से पहले ही दिए इतने स्टार


Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' का ट्रेलर देख इंप्रेस हुए प्रभास, तारीफों के बांध दिए पुल