मुंबई : रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी रवीना टंडन की आनेवाली फिल्म 'मातृ' की रिलीज की तारीख 21 अप्रैल मुकर्रर हो चुकी है और रवीना फिल्म के प्रचार में भी जोर-शोर से जुटीं हैं, मगर सेंट्रल बोर्ड ऒफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में 'महिलाओं के प्रति दर्शाई गई क्रूरता' और पूरी फिल्म में 'कई जगह अपशब्दों के इस्तेमाल' के चलते फिल्म को सर्टिफिकेट ही जारी करने से ही मना कर दिया है.


खबरों के‌ मुताबिक, अब CBFC की रिवाइजिंग कमिटी कल यानि मंगलवार को सुबह 11.00 बजे यह फिल्म देखेगी और फिर इस फिल्म के प्रदर्शन पर अपनी राय रखेगी. रवीना टंडन ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक खास इंटरव्यू में CBFC के फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने के रवैये पर बेहद अफसोस जताते हुए CBFC की गाइडलाइंस और लगभग 65 साल पहले बने सिनेमाटोग्राफ एक्ट में‌ बदलाव पर जोर दिया.


रवीना ने पहलाज निहलाजी और उनकी अध्यक्षता वाली CBFC के फिल्मों को सर्टिफिकेशन जारी करने की 'संकुचित मानसिकता' वाले रवैये को इसका जिम्मेदार मानने से इनकार कर दिया. अंत में रवीना ने फिल्म के विषय की प्रासंगिकता और फिल्म की तमाम खूबियों और अपने‌ किरदार की खासियत के बारे में हमसे बात की. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन को रवीना टंडन का दिया ये खास इंटरव्यू...