मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली में कोंकणी रीति रिवाज से शादी हो गई है. दोपहर 2 बजे से ही शादी की रस्में इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में शुरू हो गई थीं. एबीपी न्यूज़ लेक कोमो के पास ही मौजूद है. विला में मेहमान दूर से ही देखे जा सकते हैं. जो वीडियो वहां से सामने आया है, उसमें विला देल बलबियानेलो में लोगों की मौजूदगी देखी जा सकती है. इसके अलावा वहां मौजूद एबीपी न्यूज़ संवाददाता पूनम जोशी के मुताबिक विला में शादी के दौरान मंत्र उच्चारण की आवाज़ें भी दूर तक सुनाई दे रहीं थीं. यही नहीं इस दौरान वहां शहनाई की आवाज़ें भी सुनने को मिली हैं.



गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर दो बार शादी करेंगे. दरअसल आज यानि 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज़ के साथ शादी हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन परिवार से आती हैं. उनके यहां शादियां कोंकणी रीति रिवाज़ से होती है. इसके बाद अब कल 15 नवंबर को दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. इस बार सिंधी रीति रिवाज़ों से दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करेंगे. सिंधी रीति रिवाज़ से शादी इसलिए होगी क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं. उनके परिवार में सिंधी रीति रिवाज़ से शादी होती है.




मंडप को दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाया गया है
दीपिका-रणवीर की शादी के लिए विला की सजावट भी बेहद खूबसूरत तरीके से की गई है. बताया जा रहा है कि जिस मंडप में दीपिका रणवीर ने शादी की उसे दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाया गया है. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण को वाटर लीली बेहद पसंद है.


फराह खान और संजय लीला भंसाली के पहुंचने की है खबर
इटली में हो रही इस शादी में करीब 30 से 40 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इन मेहमानों में कुछ करीबी दोस्त हैं बाकि सभी दीपिका और रणवीर के परिवार के लोग हैं. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शादी में फराह खान और संजय लीला भंसाली शामिल हुए हैं.



13 नवंबर को हुई सगाई
गौरतलब है कि बीते रोज़ 13 नवंबर को दीपिका और रणवीर की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई. साथ ही मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम भी 13 तारीख को ही निभाया गया. इंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने बेहद फिल्मी अंदाज़ में घुटनों पर बैठकर दीपिका से उनका हाथ मांगा. यही नहीं रणवीर ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने खास दीपिका के लिए एक मोहब्बत से लबरेज़ स्पीच भी दी. इस दौरान रणवीर की मुहब्बत देख दीपिका की आंखों में आंसू भी आ गए.


भारत में हुई थी हल्दी सेरेमनी
आपको याद दिला दें की सगाई और शादी से पहले दीपिका और रणवीर ने भारत में ही हल्दी सेरेमनी में भी हिस्सा लिया था. दोनों की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. हल्दी सेरेमनी के दौरान दीपिका पीले रंग की  ड्रेस में बेहद खुश नज़र आई थीं. वहीं रणवीर सिंह भी अपने परिवार के साथ हल्दी सेरेमनी के दौरान खूब एंजॉय करते दिखाई दिए थे.