अनुष्का-विराट ने शादी के लिए इटली के Tuscany स्थित Borgo Finocchieto को चुना है, जो कि एक लग्जरी हैरीटेज रिसॉर्ट है. इस रिसॉर्ट का इतिहास करीब 700 साल पुराना है. Tuscany की खूबसूरत पहाड़ियों पर बना ये रिसॉर्ट एयरपोर्ट से केवल 1 घंटे की दूरी पर है.
इस रिसॉर्ट में केवल 22 सुइट्स हैं, 5 विला हैं जिसमें 22 कमरे हैं और लगभग 44 लोग यहां रह सकते हैं. इसके अलावा स्विमिंग पूल, टैनिस कोर्ट और स्पा जैसी सभी चीजें मौजूद हैं. फोर्ब्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस रिसॉर्ट को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी हॉलीडे रेंटल जगह बताया गया है.
जहां पर एक रात बिताने के लिए आपको भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ती है. यहां पर एक रात बिताने का रेंट $15,000 से शुरू होता है. ये रिसॉर्ट दिसंबर में खासतौर पर डिमांड में रहता है वहां के मौसम के चलते. इसी साल मई के महीने में यहां पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे.