नई दिल्ली: अभिनेता रणदीप हुड्डा हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वो नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' (Extraction) में अहम रोल निभाते नज़र आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रणदीप हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के साथ इस फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन सैम हरग्रेव ने किया है, जबकि इसकी स्क्रिप्ट जो रूसो ने लिखी है.


एक प्रेस स्टेटमेंट में रणदीप हुड्डा ने कहा, "मुझे फिल्म में काफी एक्शन करने को मिला. शायद मैं पहला भारतीय अभिनेता हूं, जिसने एक्शन से भरपूर हॉलीवुड फिल्म में काम किया है. हेम्सवर्थ (क्रिस हेम्सवर्थ), रूसो ब्रदर्स और निर्देशक सैम हरग्रेव के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा." फिल्म से सामने आया रणदीप का फर्स्ट लुक असरदार है. उनके लंबे बाल हैं और उन्होंने एक भारी भरकम हथियार थामा हुआ है. उनके चेहरे पर खून के धब्बे हैं.


ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड अभिनेता ने सलमान खान की 'राधे' को बताया फ्लॉप, बोले जल्द ही मांगेंगे माफी


आपको बता दें कि शुरुआत में 'एक्सट्रैक्शन' का नाम 'ढाका' रखा गया था, हालांकि बाद में इसे बदल दिया गया. फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए क्रिस हेम्सवर्थ 16 मार्च को भारत भी आएंगे. क्रिस इस फिल्म की शूटिंग के लिए साल 2018 में भारत भी आ चुके हैं. 'एक्सट्रैक्शन' 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.






रणदीप के अन्य फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी 'लव आज कल 2' में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी नज़र आए थे. रणदीप फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' में बिज़ी हैं. इसमें वो सलमान खान के साथ दिखाई देंगे.