Ezra Miller Has Pleaded Not Guilty Stealing Liquor: हॉलीवुड में 'फैनटास्टिक बीस्ट' और 'जस्टिस लीग' जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुके एक्टर एज्रा मिलर एक बार फिर से कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. एक्टर पर शराब की चोरी का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पड़ोसी के घर पर शराब की चोरी की है. इस मामले में एक्टर ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने इस मामले में खुद को बेकसूर बताया है.
एज्रा मिलर पर शराब चोरी का आरोप:
30 साल के एक्टर एज्रा मिलर सोमवार को अपने वकील के साथ अदालत में चोरी, गुंडागर्दी और एक दुष्कर्म मामले में पेश हुए, जहां मिलर ने बताया कि उनका पड़ोसी के साथ कोई संबंध नहीं है ना ही वो उनके घर पर जाते हैं. इस मामले में एक्टर खुद को बेकसूर बता रहे हैं. कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए टाल दी है.
वर्मोंट पुलिस थाने में 1 मई को स्टैमफोर्ड में एक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें उन्होंने जांच के दौरान पाया था कि घर के मालिक की गैरमौजूदगी में उसके घर पर शराब की बोतलों की चोरी हुई थी. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, मकान मालिक ने कहा कि वो मिलर के साथ उसकी दोस्ती 18 साल पुरानी है. और डेढ़ साल पहले उसने मिलर के साथ सी शहर में घर खरीदा था. पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और गवाहों की आधार पर ही मिलर पर शराब की चोरी का आरोप लगाया था.
बता दें, एज्रा को इससे पहले भी इसी साल 2 बार हवाई में गिरफ्तार किया गया था. तब उन्हें कराओके बार में यौन शोषण करने और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 18 साल की अमेरिकन एक्टिविस्ट टोकाटा आइरन आइस के पैरंट्स ने भी एज्रा पर 12 साल की उम्र में यौन शोषण के आरोप लगाए थे. हालांकि बाद में टोकाटा ने इन आरोपों को झूठा बताया था. इन सभी मामलों पर एज्रा मिलर के वकील ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. कई फिल्मों में नजर आ चुके एज्रा की अगली फिल्म जून 2023 में रिलीज होनी है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Delivery: इस अस्पताल में आलिया भट्ट देंगी कपूर खानदान के नए सदस्य को जन्म, ससुर ऋषि कपूर से है कनेक्शन