Fabulous Lives Of Bollywood Wives 3 में हुई रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा की एंट्री, करण के शो में मचाएंगी तहलका
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 3: ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के अपकमिंग सीजन में इस बार 3 नए चेहरे भी दिखाई देंगे. इनमें से एक रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी हैं.
![Fabulous Lives Of Bollywood Wives 3 में हुई रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा की एंट्री, करण के शो में मचाएंगी तहलका Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 3 Ranbir Kapoor sister Riddhima Kapoor Shani entry in of Fabulous Lives Of Bollywood Wives 3 में हुई रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा की एंट्री, करण के शो में मचाएंगी तहलका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/1acb3f051469f12597487556c581b1e81709269069049209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 3: करण जौहर की नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज़ ‘फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ एक ऐसा शो है जिसमें बी टाउन के बड़े-बड़े स्टार्स की पत्निया कैसी लाइफ जीती हैं ये जानने का मौका मिलता है. इन स्टार्स वाइफ की लाइफ जितनी बाहर से ग्लैमर्स और लैविश नजर आती है अंदर से उतनी ही चैलेंजिंग भी होती है. फिलहाल फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ जल्द ही तीसरे सीजन के साथ कमबैक कर रहा है. अपकमिंग सीज़न में चकाचौंध, ग्लैमर और एक्शन की जबरदस्त डोज मिलने की उम्मीद की जा रही है. अपकमिंग सीजन में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर की भी एंट्री हुई है.
करण के शो में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर की हुई एंट्री
करण जौहर और सीरीज़ के कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर शो का एक नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सीमा सजदेह, नीलम कोठारी, महीप कपूर और भावना पांडे के अलावा तीन नए चेहरे नजर आ रहे हैं. इन नए चेहरों में से एक रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (नीतू कपूर और ऋषि कपूर की बेटी) हैं. वहीं शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला भी इस बार रियलिटी सीरीज में नजर आएंगीं. पोस्टर में सभी लेडीज ग्लैम लुक में स्टनिंग लग रही हैं.
करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह अब 7 गुना ड्रामा, मसाला और पूर्ण शानदारता है! तैयार हों या नहीं, ये अग्रेसिव महिलाएं जल्द ही फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में आ रही हैं, केवल नेटफ्लिक्स पर!" नज़र रखना.”
View this post on Instagram
रिद्धिमा कपूर सहानी एक फैशन डिजाइनर हैं
बता दें कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर सहानी एक फैशन डिजाइनर हैं. उनकी शादी 2006 में भरत साहनी से हुई है. उनकी एक बेटी समारा है, जो जल्द ही 13 साल की हो जाएगी. वहीं शो में इस बार शालिनी पासी भी नजर आएंही. उनकी शादी PASCO ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी से हुई है. 2021 में, शालिनी पासी और उनके पति संजय पासी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दस करोड़ रुपये का दान दिये थे.
वहीं कल्याणी साहा चावला एक एंटरप्रेन्योर और एक ज्वैलरी ब्रांड की फाउंडर हैं. वह इंटरनेशनल लेवल पर आइकॉनिक फैशन ब्रांड की पूर्व वीपी-मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस भी हैं.
‘फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दो सीजन रहे हिट
'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' एक नेटफ्लिक्स सीरीज़ है जो चार स्टार पत्नियों - सीमा सजदेह (पहले सोहेल खान की पत्नी थीं), महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) की लाइफ पर बेस्ड है. सीरीज नीलम, महीप, सीमा और भावना की एक दशक पुरानी दोस्ती की भी झलक देती है.
ये शो फैक्ट्स और फिक्शन का एक मिश्रण है. इस शो के दूसरे सीज़न में, गौरी खान ने एक एक्स्टेंडेड कैमियो किया था. गौरी इन स्टार वाइव्स की लविंग फ्रेंड भी हैं. वहीं इस बार दिल्ली की तीन वाइफ की एंट्री के बाद शो में मुंबई वर्सेज दिल्ली की भिडंत दिखेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)