क्या अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान के साथ देखी पठान? जानें वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने शाहरुख के साथ पठान फिल्म देखी.
![क्या अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान के साथ देखी पठान? जानें वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई Fact Check Mukesh Ambani Family watched Pathaan Movie with Shahrukh Khan photo viral क्या अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान के साथ देखी पठान? जानें वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/7b51d36275000a2c67e704307079f9091675006349004656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान और अंबानी परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में शाहरुख खान सेल्फी लेते दिखाई दिए. वहीं, तस्वीर में म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी नजर आए. दावा किया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म देखी. उसके बाद शाहरुख ने यह सेल्फी क्लिक की. आइए करते हैं इस वायरल फोटो का फैक्ट चेक और जानते हैं हकीकत...
सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा
सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार और एआर रहमान के साथ सेल्फी लेते शाहरुख की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि लोग भले ही पठान फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं, लेकिन अंबानी परिवार शाहरुख खान के साथ पठान देख रहा है.
कितना सही है यह दावा?
इस तस्वीर की हकीकत जानने के लिए हमने इंटरनेट पर फोटो को रिवर्स सर्च किया. इसमें सामने आया कि यह तस्वीर 2015 की है. उस दौरान रिलायंस जियो की 4जी सर्विस लॉन्च की गई थी. यह इवेंट नवी मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें शाहरुख खान और एआर रहमान ने भी शिरकत की थी. इसी इवेंट में शाहरुख ने यह सेल्फी क्लिक की थी. बता दें कि इस इवेंट में शाहरुख बतौर ब्रैंड एंबेसडर शामिल हुए थे. वहीं, कई अन्य सेलेब्स भी कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कई अखबारों में प्रकाशित हुई थी यह तस्वीर
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर 28 दिसंबर 2015 के दिन अखबारों में प्रकाशित हुई थी. वहीं, न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी पीटीआई ने भी जारी की थी. जियो कीवर्ड से सर्च करने पर यह फोटो पीटीआई की एजेंसी पर भी मिल गई.
क्या है वायरल तस्वीर की हकीकत?
अंबानी परिवार, एएआर रहमान और शाहरुख खान कीवर्ड्स गूगल सर्च करने पर हमें 2015 की तस्वीर मिली. इससे यह साबित हुआ कि अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म नहीं देखी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर 2015 के दौरान रिलायंस जियो इवेंट की है. इसका बॉलीवुड फिल्म पठान की स्क्रीनिंग से कोई ताल्लुक नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)