'पुष्पा राज' का दुश्मन तृप्ति डिमरी के साथ लड़ाएगा इश्क, बॉलीवुड में करेगा ऐसी एंट्री
Fahadh Faasil Bollywood Debut: पुष्पा 2 के विलेन अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वो इम्तियाज अली की फिल्म से डेब्यू करेंगे.
Fahadh Faasil Bollywood Debut: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ एक और शख्स अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये वो ही पुलिस वाला है जो पुष्पा राज से बदला लेने वापस आया है. फिल्म में फहाद फासिल अहम रोल में नजर आएंगे. फहाद साउथ के टॉप स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने हर बार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को इंप्रेस किया है. साउथ में जलवा दिखाने के बाद फहाद अब बॉलीवुड में छाने के लिए तैयार हैं. फहाद इम्तियाज अली की फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे.
निर्देशक इम्तियाज अली एक दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें मलयालम अभिनेता और पुष्पा 2 में विलेन का किरदार निभा रहे फहाद फासिल होंगे. पहली बार फहाद और तृप्ति डिमरी की जोड़ी देखने को मिलेगी.
बॉलीवुड डेब्यू के लिए हैं तैयार
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फहाद फासिल इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वो अपनी हिंदी सिनेमा की जर्नी इम्तियाज अली के साथ शुरू करने के लिए तैयार हैं. इम्तियाज बॉलीवुड के फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं. सूत्र ने आगे बताया कि वे इस फिल्म पर महीनों से डिसकस कर रहे थे और अब ये फाइनलाइज हो गया है. इम्तियाज लव स्टोरीज में अपनी बाउंड्री पुश करने के लिए जाने जाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्ममेकर्स स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2025 के पहले क्वाटर में शुरू होगी. तृप्ति डिमरी ने लैला मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लैला मजनू के बाद ये तृप्ति और इम्तियाज के बीच दूसरा कोलेबरेशन होने वाला है.
बता दें फहाद फासिल पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन से लड़ने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ओपनिंग डे पर फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Photos: डेनिम बॉडीकॉन ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने लूट ली महफिल, किलर स्माइल के दीवाने हुए फैन