मुम्बई: फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से जुडे हर शख्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थी. मगर फिल्म के हीरो रणबीर कपूर के पिता रिषि कपूर को फिल्म की नाकामी बुरी तरह से खल गई. ऐसे में हाल ही में रिषी कपूर ने अपनी सारी भड़ास फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु पर निकाली, उनपर तरह तरह के इल्जाम लगाए और फिल्म की नाकामी का सारा ठीकरा पूरी तरह से अनुराग पर फोड़ दिया.


संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर भी उस इवेंट में मौजूद थे. इसी दौरान रणबीर से उनके पिता की तरफ से अनुराग बासु को निशाना बनाए जाने से जुड़ा सवाल किया गया. रणबीर ने बड़े ही सलीके से इसका जवाब दिया.


रणबीर ने इस सवाल देते हुए कहा, ‘'मेरे पिता एक जज्बाती शख्स हैं. जो कुछ उन्होंने कहा उन्होंने मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए कहा. जरूरी नहीं है कि उन्होंने जो कुछ कहा है, उसमें मैं सहमत ही होऊं. ‘जग्गा जासूस’ एक ऐसी फिल्म है जिसपर हमने साढ़े तीन साल तक काम किया. हम सब इस बात से वाकिफ थे कि हम क्या कर रहे हैं और हम कैसी फिल्म बना रहे हैं.’’


रणबीर ने आगे कहा, ‘'कभी आप कामयाब होते हैं, कभी आप नाकाम होते हैं. मगर मैं इसे नाकामी की बजाय एक सबक के तौर पर लेता हूं. इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसमें एक बार फिर से अनुराग बासु जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका भी शामिल है… मैं उनके (अपने पिता) की तरफ से जवाब तो नहीं दे सकता हूं और उनकी हर बात से इत्तेफाक भी नहीं रखता हूं.’’


रणबीर ने ‘भूमि’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद निर्देशक राजकुमार हीरानी की तारीफ करते हो कहा कि वो हीरानी के साथ इसलिए काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो बेहद कामयाब हैं, बल्कि वो इसलिए कि देश के जुनूनी फिल्ममेकरों में उनका नाम शुमार होता है और उनका कहानी कहने का अंदाज भी सबसे अलहदा है. रणबीर कपूर राजकुमार हीरानी निर्देशित ‘दत्त’ में संजय दत्त के रोल में नजर आएंगे.


रणबीर ने कहा कि कामयाबी का कोई फॉर्मूला नहीं होता है और किसी खास शख्स काम के साथ काम करना सफलता की गारंटी नहीं होता है. रणबीर ने ये बातें राजकुमार हीरानी की अगली फिल्म 'दत्त' में काम करने का मौका मिलने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कही.