नई दिल्ली: अपनी निजी जिंदगी को लेकर मशहूर टीवी एक्ट्रेस नीना गुप्ता का दर्द एक कार्यक्रम में छलका. सांस, सिसकी, सात फेरे आदि टीवी सीरियलों में बेहतरीन रोल करने वाली नीना ने कहा कि बिना पति, परिवार और पैसे के बच्चे की मां का होना एक कठिन सफर है. उन्होंने कहा कि पैसा इस दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण चीज है और इसके बिना जीवन संघर्षमय हो जाता है. नीना ने कहा कि मुफलिसी के दिनों में उसे बेटी मसाबा से बहुत हिम्मत मिलती थी. उनकी बेटी मसाबा इस समय एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर हैं.

एक कार्यक्रम में 59 साल की नीना ने कहा कि छोटे पर्दे ने ही उसे दौलत और शोहरत दी. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नीना ने कहा कि जब वह फिल्म की दुनिया में आई थी तो उस समय टीवी में  न के बराबर काम था. उस समय के संघर्ष के बारे में नीना बताती हैं कि फिल्मों में कुछ ही लोगों को रोल मिलता था और वो भी बहुत छोटे समय के लिए. नीना ने बताया कि इसी कारण उन्होंने बाद में सिर्फ टीवी में काम करना शुरू कर दिया और उसे टीवी से वो हर चीज मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.

एक सवाल कि क्या उम्र के कारण महिलाओं को टीवी और फिल्मों में रोल मिलने में कठिनाई होती है, इसके जवाब में नीना ने कहा कि ऐसा बिल्कुल होता है. उम्र के सवाल पर जवाब देते नीना गुप्ता ने कहा कि उम्रदराज महिलाओं को बहुत लिमिटेड रोल मिलते हैं. अधिक उम्र की महिलाओं को रोल नहीं मिलने के लिए नीना समाज को भी दोषी मानती हैं. उनका कहना है कि समाज जब अधिक उम्र की महिलाओं को टीवी, फिल्म में देखना चाहेगा तो निश्चित रूप से रोल मिलेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आज कल महिलाओं को रोल मिलने शुरू हो गए हैं.

एक्ट्रेस नीना गुप्ता पिछले साल सोशल मीडिया पर अच्छे रोल मांगने के कारण खूब सुर्खियों में रही थीं. उसके बाद से वो मुल्क और वीरे दी वेडिंग फिल्म में दिख चुकी हैं. नीना का कहना है कि फिल्में सिर्फ हंसी-मजाक के लिए नहीं है. फिल्मों से सामाजिक कुरीतियों का खात्मा होता है और उम्र से परे प्यार के महत्व का भी लोगों को पता चलता है. फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित नीना ने हालांकि यह भी कहा कि फिल्मों में गंभीरता पर और अधिक बात करने की जरूरत है.

80 के दशक में नीना गुप्ता की प्रेम कहानी फेमस क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ काफी चर्चा में रही थी. नीना ने रिचर्ड्स से ही बिना शादी किए एक बच्चे की मां बनी थीं. मसाबा इन दोनों की बेटी है. हालांकि, नीना के रास्ते अब रिचर्ड्स से अलग हैं.