बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनेता विष्णु विशाल से की शादी, करीबी लोग हुए शामिल
फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और क्रिकेटर से अभिनेता बने विष्णु विशाल ने शादी कर ली है. बता दें की दोनों ने हाल ही में एक दूसरे से सगाई थी.
![बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनेता विष्णु विशाल से की शादी, करीबी लोग हुए शामिल Famous badminton player Jwala Gutta and actor Vishnu Vishal get married बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनेता विष्णु विशाल से की शादी, करीबी लोग हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/c932cdd8e166437aa973ae80edd629f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद. जानी मानी युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और क्रिकेटर से अभिनेता बने विष्णु विशाल ने गुरुवार को शादी कर ली. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. ज्वाला के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों ने निजी समारोह में शादी की. तेलंगाना के आबकारी मंत्री भी विवाह में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे लोगों में शामिल थे. ज्वाला और विशाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर विवाह करने की घोषणा की थी.
ज्वाला और विशाल के शादी से पहले के समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखी थी. विशाल तमिलनाडु क्रिकेट संघ की लीग के कुछ मैचों में खेले थे, लेकिन पैर में चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में एक्टिंग की और कुछ फिल्में भी बनाई. ज्वाला ने इससे पहले साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ शादी की थी. विशाल भी इससे पहले शादी कर चुके हैं और पहली शादी से उनका एक बेटा है.
दोनों एक दूसरे को लंबे समय से कर रहे थे डेट
ये दोनों सितारे काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल दोनों सितारों ने अचानक सगाई की से फैंस को हैरान कर दिया था. अपने 37वें बर्थडे के मौके पर ज्वाला ने विशाल से सगाई कर ली थी. विष्णु विशाल तमिल सिनेमा के बड़े सुपर स्टारों में से एक हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी बॉडी को लेकर भी काफी तारीफें बटोरते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विशाल जल्द ही साउथ सुपरस्टार राणा डुग्गूबाती के साथ फिल्म अरण्या में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
RCB vs RR: बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया, देवदत्त पडिकल ने जड़ा पहला शतक
IPL 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)