स्टार प्लस के डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए-9 की जज और बॉलीवुड की जानी मानीं खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन ने हाल ही में दरियादिली दिखाई है. पशु प्रेमी के तौर पर जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में बिल्ली के एक बच्चे को बचाया.


रवीना ने वेस्ट बांद्रा की व्यस्त सड़क पर बिल्ली के एक बच्चे को भटकते हुए देखा. रवीना ने गाड़ी से उतरकर उसे अपनी गोद में उठा लिया. इसके बाद रवीना ने पशु अधिकार संगठन पेटा से संपर्क किया.


इस पर रवीना ने कहा, "बारिश हो रही है ऐसे में जानवरों को एक अच्छे घर की जरूरत है.'' उन्होंने कहा, ''लोग पेटा इंडिया से संपर्क कर जानवरों की मदद कर सकते हैं."


जानवरों की मदद के लिए रवीना काफी तत्पर रहती हैं, और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करती हैं. इसके लिए वह अपने सोशल मीडिया का भी सहारा लेती हैं और लोगों में जानवारों को बचाने के प्रति जानकारी भी देती है. उनके सोशल मीडिया पर ऐसी सैकड़ों पोस्ट हैं जिनमें जानवारों को लेकर चर्चा की जा रही हो.


यहां पढ़ें


'टिप टिप बरसा पानी' के रीमेक के ट्वीट में अक्षय ने नहीं लिया था रवीना का नाम, अब अभिनेत्री ने कही ये बात


इस बार नच बलिए 9 की जज हैं अभिनेत्री रवीना टंडन, शुरुआती एपिसोड के लिए कर चुकी हैं शूटिंग


'टिप-टिप बरसा पानी' के रीमेक को लेकर बोले अक्षय, कोई और इसे रीक्रिएट करता तो निराशा होती


पाकिस्तान पर बरसीं रवीना टंडन, कहा- निर्दोष की मौत का जश्न नहीं मनाता भारत


शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन, उठाई बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी