मशहूर प्लेबैक सिंगर एमएस राजेश्वरी का 87 साल की उम्र में निधन
अपने करियर में राजेश्वरी ने 500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए. राजेश्वरी ने न सिर्फ तेलगू बल्कि मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए.
![मशहूर प्लेबैक सिंगर एमएस राजेश्वरी का 87 साल की उम्र में निधन famous playback Singer MS Rajeswari died in Chennai at 87 मशहूर प्लेबैक सिंगर एमएस राजेश्वरी का 87 साल की उम्र में निधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/26005704/ms.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जानी मानी तमिल प्लेबैक सिंगर एमएस राजेश्वरी का बुधवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूजमिनट की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश्वरी ने बुधवार को चेन्नई में आखिरी सांस ली.
राजेश्वरी की पहचान बाल कलाकारों को आवाज देने के लिए रही है. राजेश्वरी ने फिल्म मशहूर अभिनेता कमल हासन की पहली फिल्म 'कोलाथुर कन्नम्मा से टाउन बसट में 'चितू कुरुवी चितू कुरुवी सेदी थेरियुमा' गाना गाया था.
अपने करियर में राजेश्वरी ने 500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए. राजेश्वरी ने न सिर्फ तेलगू बल्कि मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए.
राजेश्वरी का अंतिम संस्कार गुरुवार में शाम 4:40 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले राजेश्वरी का पार्थिव शरीर चेन्नई के क्रोम पैक्ट लोकैलिटी में आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)