आखिर किस मशहूर गायक ने सिंधू मूसेवाला के मर्डर पर कर दी सरकार की आलोचना, जानें कौन है वो सिंगर
Sidhu Moose Wala Case: मशहूर पंजाबी सिंगर सिंधू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को शॉक कर दिया था. अब उनकी कत्ल पर एक और मशहूर सिंगर ने सरकार पर निशाना साध दिया है.
![आखिर किस मशहूर गायक ने सिंधू मूसेवाला के मर्डर पर कर दी सरकार की आलोचना, जानें कौन है वो सिंगर Famous Punjabi Singer Diljit Dosanjh Criticized The Government on Sidhu Moose Wala Case आखिर किस मशहूर गायक ने सिंधू मूसेवाला के मर्डर पर कर दी सरकार की आलोचना, जानें कौन है वो सिंगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/bb601fd3051e6894c50c05dee4f8859f1670157675123462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diljit Dosanjh Criticized The Government: इसी साल मशहूर पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिंधू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बेरहमी से हुई हत्या (Murder) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. सिंगर के मर्डर पर हर एक ने अपनी-अपनी राय दी थी. अब इसी बीच एक बार फिर से उनकी हत्या चर्चा में आ गई है. दरअसल एक और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सिंधू मूसेवाला की हत्या पर सरकार (Government) पर निशाना साध दिया है. इसी के बाद से एक बार फिर से वो मुद्दा जिंदा हो गया है.
दिलजीत दोसांझ ने साधा सरकार पर निशाना
हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार लाखो दिलों पर अपनी गायकी के जरिए राज करने वाले दिलजीत दोसांझ ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिंधू मूसेवाला के मर्डर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सिंधू की हत्या के बारे में बात करना बहुत ही कठिन है. इस बात पर ध्यान दीजिए कि जिसका मात्र एक ही बेटा हो और जो मर जाए तो उसके मां-बाप किस हाल में जिंदगी जी रहे होंगे, आप इस बारे में सोच भी नहीं सकते कि वो कैसी मुश्किलों में अपनी जिंदगी को काट रहे हैं. राजनीति बहुत ज्यादा खराब है और ये बात सही है कि ये सौ पर्सेंट सरका की ही नालायकी है और कुछ नहीं. मेरी बस यही दुआ है कि सिंधू के परिवार को न्याय मिले.'
अपनी बात को जारी रखते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि 'हम लोग इस दुनिया में किसी की भी हत्या करने नहीं आए हैं हालांकी ये बहुत पहले से हो रहा है. कलाकारों को पहले भी मारा जा चुका है और सिंधू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जांच अभी तक चल रही है अब ये देखना होगा कि इंसाफ कब मिलता है.'
Hansika Motwani शादी के बाद भी जारी रखेंगी फिल्मों में काम, हनीमून पर जाने से पहले करेंगी ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)