Badshah On Rap: लोकप्रिय रैपर (Rapper) बादशाह का कहना है कि उनका मुकाबला फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में किसी से नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि असल में ये स्कूल के बैकबेंचर हैं, जो रैप लिख रहे हैं और उसमें अपने विचार डाल रहे हैं. वह उन्होंने कहा, "मेरे समान कलाकारों के साथ मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मेरी प्रतियोगिता (Competition) स्कूल (School) में बैकबेंचर के साथ है, जो रैप में अपने विचार लिख रहा है. मैं उस विचार प्रक्रिया को बाहर लाना चाहता हूं, इसे पोषित करना चाहता हूं और इसे एक महान मंच के माध्यम से प्रस्तुत करना चाहता हूं."


'कर गई चुल', 'डीजे वाले बाबू', 'सैटरडे सैटरडे', 'वखरा स्वैग', 'चंडीगढ़ में' जैसे गानों के लिए मशहूर गायक ने रैप रियलिटी शो 'हसल 2.0' में जज के तौर पर शामिल होने पर बहुत ज्यादा खुशी जताई है.


बादशाह का कहना है, "यह भारतीय रैप उद्योग को आकार देने और इसे विश्व मंच पर ले जाने की दिशा में एक पहल है. बात ये है कि सर्वश्रेष्ठ में से सबसे अच्छे विचार खोजने हैं. प्रतिभा, सीखने की उत्सुकता, दृढ़ संकल्प और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने का उत्साह रखने वाले लोग आगे बढ़ेंगे."


बादशाह एक पंजाबी रैपर हैं. उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत रैपर हनी सिंह के साथ साल 2006 में की थी. ये हिंदी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अपनी आवाज का जादू दिखा चुके हैं. मुख्य रूप से बादशाह हिंदी, पंजाबी और हरयाणवी भाषा में गाने गाते हैं.


फिलहाल बादशाह (Badshah) हसल 2.0 (Hustle 2.0) में जज (Judge) की भूमिका मिलने पर काफी उत्साहित नजर आ रहे है. उनका ये शो (Show) एमटीवी (MTV) पर प्रसारित होगा. उनके फैंस एमटीवी पर उनको जज के रूप में देखने का मजा उठा सकते है.


KBC 14: शो में पहुंचीं स्किन स्पेशलिस्ट को देख अमिताभ बच्चन ने पूछा- मेरी त्वचा ठीक है? मिला ऐसा जवाब


Entertainment News Live: फिल्म क्रिटिक KRK अस्पताल में भर्ती, हॉलीवुड में काम करने को लेकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा