एक्टिंग के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले Arvind Trivedi और Ghanshyam Nayak का निधन, PM Modi ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले कलाकारों अरविंद त्रिवेदी और घनश्याम नायक के निधान पर बुधवार को शोक जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले कलाकारों अरविंद त्रिवेदी और घनश्याम नायक के निधान पर बुधवार को शोक जताया. त्रिवेदी ने प्रसिद्ध टेलीविजन शो ‘‘रामायण’’ में रावण की भूमिका निभायी थी जबकि नायक ने लोकप्रिय शो ‘‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’’ में नट्टू काका का किरदार निभाया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हमने दो प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया जिन्होंने कला के माध्यम से लोगों का दिल जीता. घनश्याम नायक को उनकी बहुआयामी भूमिकाओं, खासकर लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए याद किया जाएगा. वह बेहद ही सरल और सौम्य थे.’’
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया जो ना सिर्फ एक असाधारण कलाकार थे बल्कि जन सेवा के लिए तत्पर रहते थे. टीवी शो रामायण में उनकी भूमिका को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी. दोनों ही कलाकारों के परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
इस वजह से हुआ अरविंद त्रिवेदी का निधन
1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्टअटैक से निधन हो गया. वह 82 साल के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे. इस कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गए थे.
77 साल की उम्र में हुआ घनशयाम नायक का निधन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अपनी अलग पहचान बनाने वाले 'नट्टू काका' यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. वे अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करती थीं एक्ट्रेस Mumtaz, कहा- ऐसा करती तो ससुराल वाले नहीं अपनाते
देखिए क्यूटनेस से भरे Kishwer Merchant और Suyyash Rai के बेटे Nirvair की पहली तस्वीर