Saif Ali Khan ने इन फिल्मों में विलेन बनकर बटोरीं तारीफें, लंगड़ा त्यागी को भूलना हो गया मुश्किल
Saif Ali Khan Negative Roles: ओमकारा, हमतुम, क्या कहना और कच्चे धागे जैसी फिल्में कर चुके सैफ अली खान को उनके फैंस खलनायक के अवतार में भी बहुत पसंद करते हैं.
Saif Ali Khan Negative Roles: सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर (Career) में कई तरह के किरदार निभाए हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के बड़े अभिनेताओं (Actors) में की जाती है. सैफ के फैंस उन्हें विलेन (Negative Role) के रूप में भी बहुत पसंद करते हैं. सैफ अली खान बहुत जल्द फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में रावण (Ravana) के किरदार में नजर आएंगे. सैफ इससे पहले भी कई फिल्मों में खलनायक बनकर तहलका मचा चुके हैं. आईए जानते हैं कि सैफ किन फिल्मों में खलनायक के अवतार में नजर आ चुके हैं.
ओमकारा
विशाल भारद्वाज की सुपर हिट फिल्म 'ओमकारा' शेक्सपियर के नाटक ओथेलो से इन्सपायर थी. इस फिल्म में जहां अजय देवगन और विवेक ओबराय नायक की भूमिकाओं में थे तो वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी बनकर फैंस का दिल जीत लिया था. उनके अभिनय की फैंस के साथ क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की थी.
तान्हाजी
इस फिल्म में सैफ का उदयभान सिंह का खलनायक वाला रोल आज भी याद किया जाता है. ये वो किरदार था जिसने मराठाओं के खिलाफ लड़ाई की थी. इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन बनकर फैंस का दिल जीत लिया था.
लाल कप्तान
लाल कप्तान को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सैफ के नागा वाले लुक की काफी चर्चा हुई थी.
क्या कहना
ये एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में छोटे नवाब ने एक दिलफेक आशिक का रोल निभाया था. फिल्म टीनेज प्रेग्नेंसी पर बेस थी. सैफ इस फिल्म में एक खलनायक का रोल करने में भी सफल रहे.
इसके साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का ट्रेलर (Trailor) सामने आ चुका है. विक्रम वेधा में सैफ के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी हैं. फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफे हो रही हैं. सैफ की ये फिल्म इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अमरीश पुरी के रहते अरविंद त्रिवेदी कैसे बने थे रामायण में रावण? जानें इसके पीछे की सच्चाई
Seema Sajdeh ने घर के बाहर से हटाई 'खान' की नेमप्लेट, बेटे निर्वान ने कहा-'हम ख़ान हैं और रहेंगे'