सुपरस्टार श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने यूपी से मुंबई पहुंचा फैन, कभी लाखों की मददकर बचाई थी इनके भाई की जान
दुबई में फैमिली मैरिज अटेंड करने गईं श्रीदेवी को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अचानक आई इस खबर ने सबको सकते में डाल दिया. बॉलीवुड समेत श्रीदेवी के करोड़ों फैन्स शोक में हैं.
नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस और पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार रात को दुबई के जुमैराह एमिरेट्स होटल में निधन हो गया था. जिसके बाद से पूरे देश में उनके चाहने वालों के बीच शोक का माहौल है. लगभग 72 घंटों की कड़ी कार्रवाई के बाद बीती देर रात उनका पार्थिव शरीर मुंबई में उनके घर लाया गया.
श्रीदेवी एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने दुबई पहुंची थीं जहां उनकी मौत हुई.
जब से यह खबर आई है तब से मुंबई में श्रीदेवी के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है. इनमें कुछ फैन्स ऐसे भी थे जो उनके आखिरी दर्शन किए बिना श्रीदेवी के घर से हटना ही नहीं चाह रहे हैं. बीती देर रात श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के उनके घर पहुंचने के बाद उनके घर उनके फैंस की भीड़ बढ़ती चली गई. इस भीड़ में एक फैन ऐसा भी देखा गया जिसकी आंखें नम थीं और वो श्रीदेवी को याद किए जा रहा था. जतिन वाल्मिकी नाम के इस फैन की काफी यादें श्रीदेवी से जुड़ी हुई हैं.
जतिन ने मीडिया से बात की और बताया कि किस तरह से श्रीदेवी ने मुश्किल वक्त में उनकी मदद की. जतिन ने भावुक होते हुुए बताया कि 'श्रीदेवी जी ने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए मदद की थी. उन्होंने मुझे 1 लाख रूपये दिए और अस्पताल से 1 लाख माफ भी करवाए.' आपको बता दें कि जतिन यूपी के रहने वाले हैं और बीते दो दिन से श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर के बाहर इंतजार कर रहे हैं.
आगे जतिन बताते हैं कि बड़े दिल वाली श्रीदेवी की वजह से आज उनके भाई जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं कुछ नहीं कर सकता उनके लिए, लेकिन मैं कम से कम उनकी अंतिम यात्रा में तो शामिल हो ही सकता हूं.' यही सारी वजह है जिनकी चलते श्रीदेवी के लाखों-करोड़ों की संख्या में फैन्स हैं.
बता दें कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकड्स में रखा गया है. श्रीदेवी के परिवार के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3:30 बजे विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा. उससे पहले सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 तक उनके अंतिम दर्शन को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया हा. फैमस बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल दुबई से मुंबई पहुंचा था.