Kabir Singh: इमोशनल सीन में शाहिद कपूर के हकीकत में खड़े हो गए थे रोंगटे, तस्वीर वायरल हुई तो आया ऐसा रिएक्शन
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म रिलीज के वक्त इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया लेकिन अब इस सीन की चर्चा खूब हो रही है. जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: सिनेमाघरों में फिल्म 'वॉर' की धमाकेदार कमाई के बीच ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ से ज्यादा इन दिनों शाहिद कपूर की चर्चा हो रही है. शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे फिल्म देखने के दौरान किसी ने नोटिस में नहीं लिया. हाल ही में एक फैन ने ये फिल्म देखी और शाहिद कपूर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस तस्वीर में शाहिद कपूर के रोंगटे खड़े हैं.
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है उसे सभी ने बहुतों बार देखी होगी लेकिन हाल ही में एक फैन ने इसे नोटिस करने के बाद ट्वीट किया. ये एक इमोशनल सीन के दौरान की तस्वीर है जिसमें शाहिद कपूर अभिनेत्री कियारा को गले लगाते दिखे हैं और इस सीन को उन्होंने इतनी शिद्दत ने निभाया है कि उनके रोंगटे भी खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की ये वायरल हो रही है.
When the actor brings the character to life and feels his emotions, the audience will be glued to the screen. @shahidkapoor actually had goosebumps when #KabirSingh got to know that he's going to be a father. Respect, Shahid. ???????? pic.twitter.com/Xj8R4o8BO6
— Jαsminα ???? #KabirSingh (@JasminaSW) October 8, 2019
शाहिद कपूर का भी इस पर रिएक्शन आ गया है. शाहिद ने कहा है कि उन्होंने भी इसे नोटिस नहीं किया था. शाहिद ने बताया है कि ये सीन देखने के बाद डायरेक्टर ने इस बारे में उन्हें बताया था.
Even I didn’t notice that. The director Sandeep told me after he saw the edit. Amazing that you caught it. https://t.co/7GXKPaO5wz
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) October 8, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ये सुपरहिट रही थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 278.24 करोड़ की कमाई कर चुकी है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' उन्हीं के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है.
मेकर्स ने रिलीज किए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' के तीन Deleted Scenes, यहां देखें
VIDEO: 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा ने पहली बार 'कबीर सिंह' साइन ना करने की वजह बताई
इस फिल्म में कियारा और शाहिद दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई. फिल्म अपने विषय की वजह से विवादों में भी रही. कुछ समय पहले ही शाहिद ने कंट्रोवर्सी पर कहा था, ''जिन्हें जवाब चाहिए उन्हें दर्शकों ने दे दिया है. हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. दर्शकों ने ये दिखा दिया कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं. एक्टर और दर्शकों का एक स्ट्रॉंग बॉन्ड होता है उसके बीच कोई नहीं आ सकता. मुझे कबीर सिंह के समय यही लगा.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

