अभिषेक बच्चन अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार इसका नमूना भी देखने को मिला है. दरअसल कई बार सोशल मीडिया यूजर्स अभिषेक बच्चन को निशाने पर लेते रहे हैं इस दौरान अभिषेक बच्चन बड़े ही लाइट और अतरंगी तरीके से उनका जवाब भी देते हैं. दरअसल हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभिषेक की एक फिल्म ‘द बिग बुल’ रिलीज हुई है. इसे लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग अभिषेक के काम की तारीफ ही कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने अभिषेक की तारीफ करते हुए उन्हें पिता अमिताभ बच्चन से भी बेहतर एक्टर करार दे दिया. इस यूजर का अभिषेक बच्चन ने बड़े दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है.


फैन ने लिखा आप बिग बी से बेहतर


दरअसल शख्स ने लिखा था कि बिग बुल देखी, एक्टिंग की बात करें तो आप बिग बी से ज्यादा अच्छे हैं. स्टे ब्लेस्ड, गुरु भाई. वहीं इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा कि तारीफ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. लेकिन कोई भी उनसे बेहतर नहीं हो सकता.



उनसे बेहतर कोई नहीं-अभिषेक


वहीं अभिषेक के इस जवाब के बाद कई और यूजर्स भी इस कमेंट की चर्चा में शामिल हो गए और ज्यादातर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की बराबरी कोई नहीं कर सकता. हालांकि अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को लेकर भी काफी लोगों ने तारीफ की. और अगले प्रोजेक्ट के लिए अभिषेक बच्चन को शुभकामनाएं भी दीं.



द बिग बुल के लिए हुई तारीफ


बता दें कि अभिषेक बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द बिग बुल’ में उन्होंने स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. जिसमें अभिषेक के काम की काफी तारीफ की जा रही है. वहीं इन दिनों अभिषेक अब फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास बॉब विश्वास और ब्रीद के अगले सीजन जैसे कई अहम प्रोजेक्ट भी हैं जिनपर वो लगातार काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित


Mothers day: रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर के साथ शेयर की पुरानी फोटो, लिखा - तुम मेरी आयरन लेडी हो