Tiger Shroff React On Fan Post: टाइगर श्रॉफ को फैंस खासा पसंद करते हैं. ऐसे में उनकी हर फिल्म पर फैंस की नजर रहती है. अब जब उनकी एक फैन ने टाइगर द्वारा बागी 4 करने की बात सुनी तो उसने टाइगर के नाम एक ओपन लेटर लिख दिया. जिसमें उसने टाइगर को बागी 4 करने से मना कर दिया. साथ ही फैन ने टाइगर को सही फिल्मों का सिलेक्शन करने की राय भी दी. खास बात ये रही कि टाइगर ने भी अपनी इस फैन के मैसेज को पढ़ा और उसे अनुकूल जवाब भी दिया.


फैन ने टाइगर श्रॉफ के नाम लिखा ओपन लेटर
फैन ने अपने फेवरेट एक्टर टाइगर को समझाइश और चेतावनी देते हुए खत लिखा, 'डियर टाइगर, आपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरएंटेनमेंट के साथ लास्ट दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी आलोचनाओं को झेला है. अब आप वापस उनके साथ काम करना चाह रहे हो वो भी बागी 4. आपको ये नहीं करना चाहिए क्योंकि पहले ही नाडियाडवाला ग्रैंडसन
एंटरएंटेनमेंट लास्ट और अहमद खान की वजह सेआपको नेगिटिविटी का सामना करना पड़ा है. ये बहुत ही निराशाजनक है और मैं कहूंगी कि ये बेवकूफी है. आप गणपत और बड़े मियां छोटे मियां से तारीफें पाओगे और फिर बागी 4 करके सब खराब कर दोगे.'






बागी 4 की खबर से टूट गया फैंस का दिल
फैन ने इस लेटर में आगे लिखा, 'हीरोपंती 2 के दौरान आपके फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिर ट्रेलर देखकर हमारी उम्मीदें कम हुईं और फिल्म की रिलीज के बाद तो बहुत निराशा हुई. अब आप दोबारा वही गलती करने वाले हो. आपने जब गणपत और बड़े मियां छोटे मियां चुनी तो हम सब बहुत खुश हुए कि आप अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने वाले हो और जबरदस्त वापसी करोगे, लेकिन फिर आपके बागी 4 करने की हिंट मिली तो आपके फैंस का दिल टूट गया.'


फैन के इस पोस्ट पर टाइगर ने दिया जवाब
फैन खुशी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए टाइगर ने लिखा, 'हाय खुशी, आपकी सलाह और मुझे लेकर चिंता को लेकर थैंक्यू. चिंता मत करो मैं आपको दोबारा प्रॉउड महसूस करवाऊंगा. आपकी बातें मेरे दिमाग में रहेंगी.'



यह भी पढ़ें: होने वाले पति राघव चड्ढा संग अमृतसर पहुंचीं Parineeti Chopra, शादी से पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेक कपल ने लगाई अरदास