Box office: 'फन्ने खां' ने ऐश्वर्या और अनिल कपूर को दिया झटका, कमाई जान मेकर्स की नींद उड़ेगी
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई केआंकड़े जारी किए हैं और साथ ही ये भी बताया है कि ये बहुत ही खराब शुरुआत है.
![Box office: 'फन्ने खां' ने ऐश्वर्या और अनिल कपूर को दिया झटका, कमाई जान मेकर्स की नींद उड़ेगी Fanney Khan box office collection day 1 Box office: 'फन्ने खां' ने ऐश्वर्या और अनिल कपूर को दिया झटका, कमाई जान मेकर्स की नींद उड़ेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/04165000/fanney-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है. इस फिल्म ने पहले दिन इतनी कम कमाई की है कि इसे जानकर मेकर्स के भी होश उड़ गए होंगे. इस फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 2.15 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई केआंकड़े जारी किए हैं और साथ ही ये भी बताया है कि ये बहुत ही खराब शुरुआत है.
#FanneyKhan has an extremely poor start... Fri ₹ 2.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2018
40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई के आंकड़े निराश करने वाले जरुर है लेकिन अभी वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. इसे भारत में कुल 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के साथ तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' और इरफान खान की फिल्म 'कारवां' भी रिलीज हुई है. इन दोनों फिल्मों की वजह से भी 'फन्ने खां' को झटका लगा है. 'फन्ने खां' की तुलना में 'मुल्क' और 'कारवां' को अच्छी रेटिंग और रिव्यू मिला है.
CRITICS REVIEW: इरफान की 'कारवां' ले आएगी होठों पर मुस्कान, फिल्म में है कॉमेडी का तड़का
आपको बता दें कि इसमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव अहम किरदारों में हैं. पीहू इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. काफी समय से फैंस ऐश्वर्या राय को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि ऐश्वर्या दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब होने वाली हैं लेकिन पहले दिन तो ऐसा नहीं हो पाया है.
Mulk Movie Review: समाज की अपाहिज हो चली सोच पर सीधी चोट करती है ऋषि कपूर की 'मुल्क'
इस फिल्म में म्यूजिक में करियर तराश रही एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है. अनिल कपूर उस लड़की के पिता की भूमिका में हैं जिन्हें लोग फन्ने खां के नाम से जानते हैं. ऐश्वर्या राय इसमें एक सिंगर की भूमिका में हैं.
इस फिल्म को अतुल मंजरेकर ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)