Akshay Kumar Raksha Bandhan: अक्षय कुमार को पर्दे पर देख झूम उठे फैंस, थिएटर में दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, सामने आया वीडियो
Fans Reaction On Raksha Bandhan: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है. वहीं इसी बीच थिएटर से फैंस का झूमता हुआ एक वीडियो सामने आया है.
![Akshay Kumar Raksha Bandhan: अक्षय कुमार को पर्दे पर देख झूम उठे फैंस, थिएटर में दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, सामने आया वीडियो Fans dance in theatre after seeing akshay kumar on screen in Raksha bandhan Akshay Kumar Raksha Bandhan: अक्षय कुमार को पर्दे पर देख झूम उठे फैंस, थिएटर में दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/8646a014d3bc7890e93ed789cc8828181660227696626464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fans Reaction On Akshay Kumar Raksha Bandhan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) के साथ सिनेमाघरों में एक फिर से आ चुके हैं. उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बड़े भाई के रोल में नज़र आ रहे हैं जिनकी चार बहने हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आई हैं जिसमें अक्षय के फैंस पर्दे पर उन्हें देखकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
दरअसल, अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) और ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों पर भी अपना जादू चलाने में नाकाम रही थी, लेकिन अब लगता है कि ‘रक्षा बंधन’ से अक्षय कुमार ने फैंस पर अपनी छाप छोड़ दी है.
Crowd Dancing in front of Screen 🤩🔥
— Abhishek Choudhary (@Abhishe49427474) August 11, 2022
What a Solid Comeback by Megastar @akshaykumar
🤩🔥 Isako bolte hai Epic Comeback 🔥🔥#RakshaBandhan pic.twitter.com/SgjVG8jBvr
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार को पर्दे पर देख उनके फैंस थिएटर में ही डांस करने लगे. वहीं एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अक्षय की एंट्री होती है उनके फैंस अक्षय-अक्षय चिल्लाने लगते हैं और तालियों और गाने के साथ पर्दे पर उनका स्वागत करते हैं.
Akshay Kumar Entry 🔥🔥
— Atul $ingh $hanu (@Mafiya_Shanu1) August 11, 2022
Theater Converted Into Stadium #RakshaBandhan @akshaykumar pic.twitter.com/FXHwTGarcb
बहरहाल, अक्षय कुमार की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुकी है, और यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अक्षय की ‘रक्षाबंधन’ को काफी शानदार बता रहे हैं.
क्या है रक्षाबंधन की कहानी
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) में एक भाई और चार बहनों की कहानी को दिखाया गया है. भाई के किरदार में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखे हैं और उन्हें अपनी चारो बहनों की शादी और दहेज की फिक्र है. इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक ‘आनंद एल राय’ (Anand L Rai) ने डायरेक्ट किया है.
बहरहाल, इस फिल्म को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की पिछली फिल्मों के मुकाबले अच्छा परफॉर्म कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
Allu Arjun के इस फैसले ने फिर जीता फैंस का दिल, पान मसाला के बाद अब ठुकराया शराब का विज्ञापन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)