Athiya Shetty After Shadi Casual Look: केएल राहुल के साथ शादी रचाने के बाद दर्शकों को इंतजार था कि अन्ना की लाडली बेटी अथिया शेट्टी नई नवेली दुल्हन के लुक में कैसी लगती हैं. बीते दिन केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद पहली बार एक साथ दिखे थे. लेकिन इस बीच अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को देख फैंस को बड़ा झटका लगा है. इंटरनेट पर अभी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की धूम फीकी भी नहीं पड़ी थी. वहीं नई नवेली दुल्हन का फिका फिका अंदाज देख फैंस का सिर चक्र खा गया. लोगों ने उन्हें लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया. 


शादी के बाद अथिया शेट्टी का सादा लुक
शादी को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि अन्ना की लाडली बेटी ने केएल राहुल (Kl Rahul) के नाम का सिंदूर लगाना बंद कर दिया. ना गले में मंगलसूत्र पहना, ना हाथों में चूड़ा अथिया शेट्टी का यह टपोरी लुक देख उनके चाहने वाले उनसे काफी खफा खफा नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीती रात से अथिया और केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.






टपोरी लुक को लेकर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी
दरअसल लोगों को यह बात बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही की शादी के कुछ ही दिन बाद ही उन्हें अथिया का कुंवारा वाला लुक देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अथिया की तस्वीरें देख ट्रोलर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने अथिया शेट्टी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम शादीशुदा हो...वैसे रहो, टपोरी वाला लुक मत रखो. तो वहीं अन्य यूजर लिखता है 'शादी खत्म हुई नहीं की सिंदूर गायब'. तो एक यूजर कहता है - फोटोज खिंचवाने के लिए शादी की थी क्या ?




अथिया शेट्टी का ये कैजुअल लुक देख कमेंट बॉक्स में ऐसे ही कमेंट्स की लाइन लगी हुई है.अथिया शेट्टी इंटरनेट यूजर के टारगेट पर आ चुकी हैं. अथिया शेट्टी शादी के बाद हर दूसरे दिन अपने खास दिनों की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनका यूं फीका अंदाज देख फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham, चौंकाकर रख देगा यह वीडियो