Kangana Ranaut In Arpita Khan Eid Party: अर्पिता खान की ईद पार्टी में मंगलवार को तमाम बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा. हर सितारे पर मीडिया के कैमरे का फोकस रहा लेकिन जब कंगना रनौत ने इस पार्टी में एंट्री ली हर कोई चौंक गया. लोगों का शॉक्ड होना लाजमी भी था क्योंकि इस पार्टी में करण जौहर, सलमान खान, दीपिका पादुकोण सरीखे वो सितारे भी मौजूद थे जिन पर कंगना नेपोटिज्म का पहले ठप्पा लगा चुकी हैं. कंगना को पार्टी में देख हर किसी के जहन में ये ख्याल आ रहा है कि क्या अब कंगना ने अपने ही विचारों से यूटर्न ले लिया है.  


ईद पार्टी में बॉलीवुड क्वीन की एंट्री ने खींचा हर किसी का ध्यान-


ईद पार्टी में कंगना सफेद रंग के शरारे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं हाथ हिला कर उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया का शुक्रिया अदा किया. इस पार्टी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी हर किसी का ध्यान खींचा. खबरें थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है लेकिन इन्हें साथ में देख उन अपवाहों का भी खंडन हो गया.






पार्टी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लुक ने भी हर किसी को दीवाना बना लिया. दीपिका जहां काले रंग के एंब्रॉयडरी वाले कुर्ता सलवार में कहर ढा रही थीं तो वहीं रणवीर प्रिंटेड शर्ट में बेहद कूल लग रहे थे. पार्टी में एंट्री करते हुए ये दोनों लगातार एक दूसरे से बात कर रहे थे. आपको बता दें कंगना रनौत दीपिका पादुकोण पर भी पहले तमाम कमेंट कर चुकी हैं. अर्पिता की ईद पार्टी में दोनों की मौजूदगी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.





यूजर्स पार्टी में इन दोनों की मौजूदगी पर तमाम कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने एक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘एक ही पार्टी में कंगना और दीपिका.’ दूसरे कमेंट में लिखा है, ‘दीपिका कंगना एक पार्टी में ... मार पीट ना हो जाए.’ खैर अब कंगना के दिमाग में क्या चल रहा है ये तो वो ही जाने लेकिन इस पार्टी में उनकी मौजूदगी ने जरूर हर किसी को हैरान किया है.


ये भी पढ़ें:


Rajesh Khanna: जब 14 महीने के लिए राजेश खन्ना ने खुद को कर लिया था सबसे दूर, वाइफ डिंपल से पूछते थे यही एक बात!


Couple Goals: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ एक्सरसाइज करते हुए पोस्ट की वीडियो, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन