विजय देवरकोंडा और Samantha की जोड़ी को देख फैंस हुए एक्साइटेड, रिपीट मोड में देख रहे सॉन्ग का मेकिंग वीडियो
Vijay Deveronda And Samantha Ruth Prabhu New Song: विजय देवरकोंडा ने हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक मेकिंग वीडियो शेयर किया है. जिसे फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.
Vijay Deveronda And Samantha Ruth Prabhu New Song: अपकमिंग फिल्म कुशी का फर्स्ट सॉन्ग रोजा नुव्वे रिलीज हो चुका है. विजय देवरकोंडा ने अब हाल ही में इस गाने से जुड़ा एक मेकिंग वीडियो शेयर किया है. जिसे सामंथा रुथ प्रभु के बिना फिल्माया गया है. इस वीडियो में सामंथा और विजय के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हैं. फैंस को ये रील इतनी पसंद आ रही है कि वो इसे बार-बार देख रहे हैं.
विजय ने शेयर किया मेकिंग वीडियो
विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टा अकाउंट से 'ना रोजा नुव्वे' का एक मेकिंग रील शेयर किया है. जिसमें विजय और समांथा रोमांटिक नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है. इसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'खुशी आपको ये बताने का कोई अवसर नहीं छोड़ती कि वो आपके लिए कितनी मायने रखती है. भले ही उसे हमेशा इसका एहसास न हो.'
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आई विजय-सामंथा की जोड़ी
इस क्लिप में फैंस को विजय और समांथा की जोड़ी खासी पसंद आ रही है. वीडियो पर यूजर्स हार्ट इमोजी भेज रहे हैं. साथ ही कुछ तो इसे रिपीट मोड में देख रहे हैं. एक फैन ने इसपर कमेंट किया, 'आप लोगों ने इस वीडियो को कितनी बार देखा है? - हां', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मैं इसे लूप में देख रहा हूं.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं.'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सामंथा और विजय इससे पहले फिल्म महानती (2018) में साथ काम कर चुके हैं. अब फैंस इस जोड़ी को फिर साथ देखने के लिए खासा एक्साइटेड हैं. शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Row: 'द केरला स्टोरी' के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया ये बड़ा कदम, 17 मई को होगी अगली सुनवाई