Germany Fans Dance: सिनेमा जगत में आजकल दो ही चीजों की चर्चा सबसे ज्यादा है. पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान. भारत ही नहीं, दुनिया के दूसरे देशों में भी इस फिल्म का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ताजा नजारा जर्मनी का है. यहां बादशाह खान के फैंस 'झूमे जो पठान' गाने पर जमकर नाचते नजर आए, जिसे देख एसआरके भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. बता दें कि यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शानदार रही शाहरुख की वापसी
जीरो फिल्म की असफलता के बाद शाहरुख ने पठान फिल्म से बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की और पठान से पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत का जादू दिखा दिया. वहीं, फिल्म को मिली कामयाबी ने इस बात को साबित भी कर दिया. आलम यह है कि भारत ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में इस फिल्म को बेइंतहा प्यार मिल रहा है.
जर्मनी के फैंस का वीडियो देख भावुक हुए शाहरुख
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फैंस जर्मनी के बेहद ठंडे मौसम के बावजूद सड़कों पर डांस करते दिखे. वे झूमे जो पठान गाने पर बेहतरीन स्टेप्स दिखाते नजर आए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ जर्मनी भी झूम रहा है. बेहद ठंडा मौसम होने के बाद भी. हमें उम्मीद है कि आप यहां दोबारा आएंगे.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख शाहरुख खान भी भावुक हो गए. उन्होंने जवाब दिया, 'जरूर आऊंगा जर्मनी... भीषण सर्दी में इतने बेहतरीन डांस के लिए शुक्रिया...'
ऐसी है पठान की स्टार कास्ट
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. दीपिका फिल्म में जमकर एक्शन करती दिखाई दीं तो जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया. पठान फिल्म में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी है. वहीं, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बिजनेस कर रही है.
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर पठान का जादू इस कदर कायम है कि फिल्म पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. शुरुआती 12 दिन में ही पठान ने दुनियाभर में 811 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसने कमाई के मामले में बाहुबली: द कनक्लूजन और दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.