बांग्लादेश में हिंदी फिल्मों की लोकप्रियता के बारे में सभी जानते हैं. सिनेमाघरों के मालिक भी हिंदी फिल्मों को अपने यहां रिलीज करने में रुचि रखते हैं. लेकिन उस देश की सरकार इस बात को लेकर काफी सजग कि बांग्लादेश के इंडस्ट्री को नुकसान न हो. इस वजह से पड़ोसी देश में हिंदी फिल्मों की रिलीज को लेकर कई तरह की पेचीदगियां हैं. बहरहाल, जिस फिल्म ने हाल ही में भारत के अलावा कई देशों में भी धूम मचाई है, वह है 'पठान'.
कानूनी पेचीदगियों के कारण यह फिल्म बांग्लादेश में नहीं देखी जा सकती है. शाहरुख की फिल्म देखने के लिए कई बांग्लादेशी ढाका से कोलकाता आए हैं. हाल के दिनों में भी ऐसी मिसालें नजर आईं हैं. लेकिन दर्शकों के एक बड़े हिस्से को अभी भी इस फिल्म का इंतजार है. सोमवार को 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान एक बांग्लादेशी फैन ने सीधे शाहरुख को ट्वीट किया. कि उसके देश में कब रिलीज होगी 'पठान'? वे इस बात को शाहरुख से जानना चाहते हैं.
अभिनेता ने भी दिया जवाब
शाहरुख के फैन ने लिखा, "आप सोच भी नहीं सकते कि बांग्लादेश के लोग आपसे कितना प्यार करते हैं. खासकर मैं तुम्हें अंधे की तरह प्यार करता हूं. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं आपका कितना सम्मान करता हूं. मैं आपको बांग्लादेश में कब देखूंगा?" शाहरुख ने जवाब दिया, "मैंने सुना है कि पठान जल्द ही बांग्लादेश में रिलीज हो जाएंगे."
यह ट्वीट तुरंत बांग्लादेशी फैंस के बीच फैल गया. सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म 24 फरवरी को बांग्लादेश में रिलीज होने जा रही है. ढाका की एंटरटेनमेंट कंपनी 'एक्शन कट एंटरटेनमेंट' ने पिछले महीने साफ्टा समझौते के तहत 'पठान' की रिलीज के लिए आवेदन किया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की समिति इस मामले पर चर्चा करते हुए बैठक के लिए बैठी. हालांकि, कुछ पेचीदगियों के कारण फिल्म अटक गई. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने बांग्लादेश में 'पठान' की रिलीज के संबंध में कहा कि वह भी शर्तों के अधीन हिंदी फिल्मों के रिलीज के पक्ष में हैं, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का वीकेंड का वार'
इसके बाद शाहरुख के ट्वीट का रिएक्शन आता है. मगर सवाल ये है कि 24 फरवरी को बांग्लादेश में रिलीज होगी पठान! या फिर उस देश में शाहरुख फैन्स को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा?